PE Ratio in Hindi

PE Ratio in Hindi पी ई रेश्यो क्या है? शेयर बाजार में किस शेयर में निवेश करें यह जानने के लिए सबसे कारगर टूल है पी ई रेश्यो. To learn how to select a share to invest PE Ratio is the most efficient tool. Price Earning Ratio  पी ई रेश्यो यानी मूल्य आय अनुपात. किसी शेयर का  PE Ratio यानी मूल्य आय अनुपात जान कर बहुत आसानी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी की कितनी संभावना है. इसी प्रकार पूरे बाजार का PE Ratio देख कर आप बाजार के बढ़ने की संभावनाओं का अंदाजा भी लगा सकते हैं. किसी एक उद्योग या वर्ग के शेयरों का PE Ratio देख कर भी आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि उस उद्योग या वर्ग के शेयरों बढ़ने की संभावना है या नहीं.



PE Ratio संकेत मात्र है और निवेश का फैसला करने में सहयोगी हैं मगर जब भी निवेश करें तो कंपनी, उसके उद्योग तथा बाजार के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद ही निवेश करें।

PE Ratio in Hindi

बहुत ही काम का टूल

इसी प्रकार दो शेयरों, दो उद्योगों, दो देशों के बाजारों अथवा दो वर्गों के शेयरों के बाजार भाव की तुलना करनी हो तो PE Ratio एक बहुत ही काम का टूल है। एक ही शेयर या उद्योग या बाजार की कीमतों की तुलना उनके ऐतिहासिक मूल्यों और अनुपात से भी की जाती है। इससे यह पता चलता है की कोई शेयर या बाजार पहले कितने मूल्य अनुपात तक बढ़ा या गिरा है.



PE Ratio meaning in Hindi पी ई रेश्यो क्या है

पीई रेश्यो केवल लाभ देने वाले शेयर के लिए ही गिन सकते हैं. जब आय ही नहीं हो तो मूल्य आय अनुपात नहीं निकाल सकते। आसान भाषा में समझें तो PE Ratio यह जानने का तरीका है कि कंपनी की आय का जो हिस्सा प्रति शेयर को प्राप्त होगा उसके अनुपात में शेयर की बाजार में कीमत क्या है. PE Ratio जानने के लिए सबसे पहले गिनते हैं EPS यानि प्रति शेयर आय. उसके बाद एक शेयर की कीमत से EPS को विभाजित करके PE Ratio निकाल सकते हैं.

पी ई रेश्यो =शेयर की बाजार में कीमत/प्रति शेयर आय

PE Ratio = Merket Price / EPS

अब इसे एक उदहारण से समझते हैं. मान लीजिये अबस कंपनी के दस रुपये मूल्य के 100000 शेयर हैं. कंपनी की वार्षिक आय है रुपये 2,00,000. अब शेयर का EPS होगा 2,00,000/100000 = रु 2. अब यदि शेयर का बाजार में मूल्य रु 18 है तो शेयर का PE Ratio होगा:

PE Ratio = 18/2 =9.

PE Ratio का उपयोग

अब हम इस PE Ratio का उपयोग कैसे करेंगे? अबस कंपनी के शेयर के मूल्य का इतिहास देखिये. इसका अधिकतम PE Ratio कितना रहा है? इसी प्रकार अबस कंपनी जिस उद्योग में है उसका औसत PE Ratio कितना है? पूरे बाजार का औसत PE Ratio कितना है? इन सब तुलनाओं से यह अंदाज लगाना आसान हो जाता ही कि अबस कंपनी के शेयर की वर्तमान कीमत में बढ़ने या घटने की कितनी संभावना है.

इंडस्ट्री पीई रेश्यो

किसी एक उद्योग या इंडस्ट्री में शामिल कम्पनियों के औसत पीई रेश्यो को इंडस्ट्री पीई रेश्यो कहा जाता है। किसी भी इंडस्ट्री के ग्रोथ की सम्भनाओं के अनुसार उस उद्योग का पीई रेश्यो कम या अधिक हो सकता है। कम्पनी के पीई रेश्यो को उसके उद्योग के पीई रेश्यो से तुलना करके भी कम्पनी के शयेर की क़ीमत के  बढ़ने की सम्भावनाओं का अनुमान लगाया जा सकता है।

केवल पीई रेश्यो ही ना जानें

यहाँ यह स्पष्ट कर दूं कि PE Ratio संकेत मात्र है और निवेश का फैसला करने में सहयोगी हैं मगर जब भी निवेश करें तो कंपनी, उसके उद्योग तथा बाजार के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद ही निवेश करें.

उम्मीद है कि साधारण हिंदी में लिखा PE Ratio in Hindi आपको समझ आया होगा। शेयरों में निवेश करना जुआ नहीं है, यह एक कला और विज्ञान है. जो इसे सीख लेगा वह अवश्य यहाँ कमाई करेगा.

Investing in Shares is not gambling , it is an art and a science . One who will learn here will surely earn.

आगे पढ़ें TTM क्या है


Comments

3 responses to “PE Ratio in Hindi”

  1. Tarkesh Chandravanshi

    सर मैं शेयर मार्केट में एक ट्रेडर बनना चाहता हु आपसे सहयोग लेना चाहता हु

  2. k m Rahul

    Hello sir share market ke bare me detail me janne ke liye kounsi book lena sahi hoga batyiyega.
    Ex. Dividend ,Bonus share, EPS,PE, PEG,ROE, and aise hi share market ke aur finance ke sare words jaha ek hi book me aasan HINDI me ho.plz suggest kare

  3. आप यहां से अपनी पसंद की कोई भी पुस्तक चुन सकते हैं
    https://www.poonjibazar.com/shop/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *