Post Office RD in Hindi पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट

What is Post Office RD in Hindi पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अर्थार्त 5-वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता के बारे में विस्तार से जानकारी. पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट खाता छोटी छोटी बचत को हर महीने जोड़ कर एक बड़ी रकम अपने अथवा अपने परिवार के किसी सदस्य या बच्चे के भविष्य के लिए एकत्र करने का उपाय है.



Post Office RD
Post Office RD in Hindi

Recurring meaning in Hindi

Recurring meaning in Hindi is आवर्ती। रेकरिंग या आवर्ती का मतलब है एक निश्चित समय में बार बार होने वाला. तो Recurring Deposit का मतलब हुआ बार बार होने वाला जमा।

Post Office RD in Hindi

Post Office RD में आप हर महीने एक निश्चित रकम जमा करवाते हैं. सैलरी पाने वाले लोगों और गृहणियों के लिए यह एक शानदार बचत योजना है. आप अपने भविष्य के किसी सपने को पूरा  करने के लिए किसी भी मासिक रकम का निर्धारण करके बहुत आसानी से यह खाता खोल सकते हैं. यहां पढ़ें सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम के बारे में विस्तार से हमारी साइट पर।



Post Office RD in Hindi
Post Office RD in Hindi

Post Office RD

Period 5 Years
Interest 5.8% (As on April 2020)
Minimum Investment ₹10
Maximum Investment No Limit

Post Office RD पर ब्याज दर

Post Office Recurring Deposit पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट पर आपको एक निश्चित दर पर ब्याज मिलता है. ब्याज का निर्धारण खाता खोलते समय जो ब्याज दर निश्चित होती है वही निर्धारित होती है. उसके बाद पांच साल तक वही ब्याज दर खाते में मिलती रहती है.

एक अप्रैल 2020 को पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दर प्रति वर्ष 5.8% (तिमाही चक्रवृद्धि) थी. ब्याज दर सरकार हर तिमाही बदल सकती है मगर एक बार खाता शुरू होने पर खाते के ब्याज दर में कोई परिवर्तन नहीं होगा और खाते पर उस समय निर्धारित ब्याज दर पूरे पांच साल तक मिलती रहेगी.

कैसे खुलवाएं

आप यह खाता निकट के पोस्ट ऑफिस में जा कर खुलवा सकते हैं अथवा पोस्ट ऑफिस एजेंट को घर पर बुला कर भी यह खाता खुलवा सकते हैं.

Post Office RD नकद अथवा चेक द्वारा खोला जा सकता है। खाता खोलने के समय और खाता खोलने के बाद भी नामांकन सुविधा उपलब्ध है। खाते को एक डाकघर से दूसरे डाकघर पर स्थानांतरित किया जा सकता है। किसी भी पोस्ट ऑफिस में आप  जितने चाहें खाते खोल सकते हैं।

Post Office RD Rules in Hindi

एजेंट हर माह आपके घर आ कर भी आपकी जमा राशी एकत्र कर सकता है. यह खाता प्रतिमाह न्‍यूनतम 10/- रुपए की राशि से भी खुलवा सकते हैं. इसके बाद 5/- रुपए के गुणक में कोई भी राशि से खाता खुल सकता है। खाते में जमा करवाने के लिए कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है।



डाकघर आवर्ती जमा खाता कौन खुलवा सकता है

अकाउंट को नाबालिग के नाम पर खोला जा सकता है और 10 साल और उससे अधिक उम्र के नाबालिग खाता खोल सकते हैं और संचालित भी कर सकते हैं। बालिग होने पर नाबालिग को अपने खाते के रूपांतरण के लिए आवेदन करना होगा।

संयुक्त खाता

संयुक्त खाता दो वयस्कों द्वारा खोला जा सकता है. कम से कम 6 किश्तों के अग्रिम जमा पर आपको छूट भी मिलती है. सिंगल अकाउंट को संयुक्त और संयुक्त खाते को सिंगल अकाउंट में परिवर्तित किया जा सकता है। एक वर्ष के बाद एक बार खाताधारक अपने बैलेंस में से 50% तक की राशी निकाल सकता है।

Post Office RD के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट खाता खुलवाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स हैं:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • दो पासपोर्ट आकार की फोटो
  • खाता खोलने का फॉर्म
  • केवाईसी KYC फॉर्म

Post Office RD के फायदे

सुरक्षित

Post Office RD सरकारी योजना है और इसमें निवेश सुरक्षित तथा रिटर्न की गारंटी होती है। इसका ब्याज पहले से निर्धारित हो जाता है और मैच्योरिटी कितनी मिलेगी यह भी पहले से पता चल जाता है।

ब्याज

Post Office RD पर आम तौर पर सेविंग खाते पर मिलने वाले ब्याज के मुकाबले अधिक ब्याज मिलता है।

खुलवाने में आसान

पोस्ट ऑफिस दूर दराज के हर क्षेत्र में पाये जाते हैं और यहाँ पहुँचना आसान है। यदि आप पोस्ट ऑफिस नहीं जा सकते तो आप वहाँ के एजेंट को बुला सकते हैं। एजेंट खाता खुलवाने में आपकी सहायता करता है।

छोटा निवेश

यह खाता ₹10 से भी खुलवा सकते हैं। हर महीने छोटी छोटी रक़म जमा करवाना आसान है। जिससे कि बड़ी रक़म जमा की जा सकती है। यहाँ पढ़ें कि कैसे छोटी छोटी रक़म जोड़ कर 1 करोड़ रुपए बना सकते हैं।

जमा करवाने में आसान

एजेंट हर महीने आपके घर से आ कर पैसे ले जाता है और जाकर पोस्ट ऑफिस में जमा करवा देता है। आपको याद रखने या ख़ुद जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

आज हमने आपको Post Office RD अर्थार्त 5-वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता के बारे में विस्तार से आसान हिंदी में जानकारी देने का प्रयास किया है. आप भी अपने लिए यह खाता खुलवाइए और अपने सपनों को साकार करने के लिए बचत करना शुरू कीजिये.