शेयर बाजार की जानकारी हिंदी में कैसे प्राप्त करें

शेयर बाजार की जानकारी हिंदी में कैसे प्राप्त करें आज आपको इस लेख में बताते हैं। यदि आप शेयर बाजार में रुचि रखते हैं और यहां पैसा बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह जरूरी है कि आप सम्बन्धित जानकारी और समाचार प्राप्त करते रहें। टीवी और इंटेरनेट के युग में आप हर समाचार तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। आपको बताते हैं कि आप यह सब हिंदी में कैसे प्राप्त कर सकते हैं। कैसे आप आर्थिक समाचार, कम्पनियों के समाचार और मार्केट संबंधी सूचनायें मोबाइल, टीवी और समाचार पत्रों द्वारा हिंदी में प्राप्त कर सकते हैं।



शेयर बाजार की जानकारी हिंदी में कैसे प्राप्त करें
शेयर बाजार की जानकारी हिंदी में कैसे प्राप्त करें

शेयर बाजार की जानकारी हिंदी में कैसे प्राप्त करें

आप यहां आए है और हमारा यह शेयर बाजार का ब्लॉग पढ़ रहे हैं तो जाहिर है कि आपकी शेयर बाजार में रुचि है और आप शेयर मार्किट की जानकरी हिंदी में प्राप्त करना चाहते हैं। हमने अपने पिछले लेख में आपको बताया था कि यदि आप शेयर बाजार में पैसा कमाना चाहते हैं तो खुद को अप टू डेट रखें। आज आपको बताते हैं कि आप कैसे खुद को अप टू डेट रख सकते हैं और कैसे शेयर बाजार से संबंधित जानकारी टीवी, इंटेरनेट और समाचार पत्रों द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।



शेयर मार्केट की हिंदी पुस्तकें Share Market Hindi Books

आप शेयर मार्केट के बारे में जानकारी देने वाली और इसकी प्रक्रिया सिखाने वाली हिंदी पुस्तकें भी खरीद सकते हैं। शेयर मार्कीट सीखने के लिये हिंदी पुस्तकें आप हमारी साइट पर भी खरीद सकते हैं। यह पुस्तकें जानकारी का भंडार हैं जिनसे आप बहुत सी जानकारी आसान भाषा में प्राप्त कर सकते हैं।

शेयर बाजार की जानकारी टीवी पर Hindi Channels

यूँ तो देश में कई इंग्लिश बिजनेस न्यूज चैनल मौजूद हैं मगर हिंदी और गुजराती में भी बिजनेस न्यूज चैनल उपलब्ध हैं जो दिन में २४ घंटे बिजनेस की ब्रेकिंग न्यूज़, बाजार का विश्लेषण और विशेषज्ञों की राय प्रस्तुत करते हैं। हिंदी के प्रमुख बिज़नेस न्यूज चैनल हैं CNBC आवाज और ZEE बिजनेस। इन चैनलों पर कई फोन-इन कार्यक्रम भी प्रसारित होते हैं जहां आप विशेषज्ञों से किसी खास शेयर के बारे में सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा प्रतिदिन DD न्यूज़ चैनल पर सुबह के समय शेयर बाजार पर कार्यक्रम प्रसारित होता है। AIR FM गोल्ड पर शाम के समय मनी मंत्रा भी जानकारी का अच्छा स्त्रोत है।

हिंदी के बिजनेस न्यूज पेपर Hindi Business News Papers

देश का सबसे प्रचलित इंग्लिश बिजनेस न्यूज पेपर एकनामिक टाइम्ज़ हिंदी में भी उपलब्ध है। हालाँकि इसके हिंदी संस्करण में केवल आठ पेज ही होते हैं और केवल चुनी हुई ख़बरें ही उपलब्ध होतीं है। में तो यह सुझाव दूँगा कि एकनामिक टाइम्ज का इंग्लिश संस्करण भी नियमित रूप से पढ़िए। और कुछ नहीं तो एक बार हेडलाइंज़ जरूर देख लिया करें।

इंटेरनेट और मोबाइल पर शेयर बाजार के समाचार Share Market News and Updates

इंटेरनेट पर Moneycontrol शेयरों की जानकारी प्राप्त करने की शानदार साइट है। इस साइट पर हिंदी संस्करण भी उपलब्ध हैं। यहाँ आप शेयरों, म्यूचूअल फंड और अन्य एकनामिक और बिजनेस समाचार प्राप्त कर सकते हैं। moneycontrol की मोबाइल ऐप भी उपलब्ध है। इस ऐप पर आप इनके लाइव चैनल भी देख सकते हैं। ET की भी साइट हिंदी में उपलब्ध है। और हां शेयर बाजार की जानकारी के लिए हमारा यह ब्लॉग तो है ही जहाँ हम शेयर मार्केट के हर पहलू पर आसान हिंदी में चर्चा करते रहते हैं। BSE की साइट भी हिंदी, गुजराती और मराठी में उपलब्ध है।

तो शेयरों में पैसे बनाना चाहते हैं तो किसी और के टिप्स पर निर्भर ना होकर स्वयं को शिक्षित करें और शेयर बाजार की जानकारी अपनी भाषा में प्राप्त कर स्वयं को अप टू डेट रखें।

आगे पढ़ें शेयर बाजार में कमाई के लिये रखें खुद स्वयं को अप टू डेट