Bank Meaning In Hindi बैंक क्या है और बैंकों के प्रकार आसान हिंदी में। बैंक क्या होते हैं, इनकी संरचना कैसी होती है, इनके क्या काम होते हैं और यह कितने प्रकार के होते हैं। अलग अलग तरह के बैंकों के काम क्या होते हैं और कुछ प्रमुख बैंकों के नाम। बैंक की जानकारी और बैंकों के प्रकार सब जानिये और समझिये आसान हिंदी में यहां विस्तार से।



What is meaning of Bank and Types of Banks in details in Hindi

Bank Meaning In Hindi बैंक क्या है और बैंकों के प्रकार
Bank meaning in Hindi बैंक क्या है और बैंकों के प्रकार

Bank Meaning In Hindi बैंक क्या है

बैंकिंग ऋण देने या निवेश के उद्देश्य के लिये जनता से धन या जमा राशि स्वीकार करने को कहते हैं जिसे मांग पर दिया जा सके या चेक, ड्राफ्ट, आदेश या अन्य तरीकों द्वारा वापस लिया जा सके।यह परिभाषा भारतीय बैंकिंग विनियमन अधिनियम (1949) में दी गई है। इस परिभाषा से हम कह सकते हैं कि बैंक जमा स्विकार करते हैं जिन्हें चेक अथवा अन्य तरीकों से निकलवा सकते हैं और बैंक इन जमा को ऋण देने के लिए प्रयोग करते हैं। बैंक के रूप में पहचाने जाने के लिए संस्था को जमा राशि का उपयोग आम जनता को ऋण देने के लिए करना होता है।

Bank In Hindi

Bank का शाब्दिक अर्थ है तट या किनारा। अंग्रेजी में नदी, सरोवर या समुद्र के किनारे को Bank कहते हैं। Bank का एक अर्थ निर्भर या आश्रित भी होता है। शायद इसी से बैंक का नाम पड़ा होगा क्योंकि हम अपने पैसे की सुरक्षा के लिये इस पर निर्भर रह सकते हैं। तो आप समझ सकते हैं कि बैंक शब्द विश्वास औेर भरोसे का भी प्रतीक है।

अधिकांश देशों में बैंकों को सख्त नियमन के तहत रखा जाता है। भारत में, भारतीय रिजर्व बैंक शीर्ष बैंकिंग संस्थान है जो देश में मौद्रिक नीति को नियंत्रित करता है। मौजूदा बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे पुराना बैंक है।

Types of Banks in Hindi बैंकों के प्रकार

आगे आपको बताते हैं बैंकों के प्रकार। बैंकों को अनुसूचित यानि शेड्यूल्ड और गैर-अनुसूचित यानि नॉन शेड्यूल्ड बैंकों में वर्गीकृत किया जा सकता है। अनुसूचित बैंकों को आगे वाणिज्यिक बैंकों और सहकारी बैंकों में वर्गीकृत किया जा सकता है।

अनुसूचित बैंक

  • वाणिज्यिक बैंक
  • सहकारी बैंक

वाणिज्यिक बैंक

  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
  • निजी क्षेत्र के बैंक
  • विदेशी बैंक
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • पेमेंट बैंक

सहकारी बैंक

  • शहरी सहकारी बैंक
  • ग्रामीण सहकारी बैंक

पेमेंट बैंक

वाणिज्यिक बैंकों को आगे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, निजी क्षेत्र के बैंकों, विदेशी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में वर्गीकृत किया जा सकता है। दूसरी ओर, सहकारी बैंकों को शहरी और ग्रामीण में वर्गीकृत किया गया है। इनके अलावा एक वर्ग भुगतान बैंक यानि पेमैंट बैंक का है।

Bank Meaning In Hindi – Commercial Banks

वाणिज्यिक बैंक बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के तहत आते हैं और उनका मुख्य व्यापारिक उद्देश्य लाभ कमाना है। उनका प्राथमिक कार्य जमा को स्वीकार करना और आम जनता, व्यवसायी और कॉर्पोरेट्स को ऋण देना है। वाणिज्यिक बैंकों को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, निजी क्षेत्र के बैंकों, विदेशी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में वर्गीकृत किया जा सकता है। यहां पढ़ें बैंक में छुट्टियों की लिस्ट

Public Sector Banks सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की पूंजी में बहुमत की हिस्सेदारी सरकार के पास होती है। कुछ प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ोदा।

Private Banks निजी क्षेत्र के बैंक

निजी क्षेत्र के बैंकों में वे बैंक शामिल हैं जिनकी प्रमुख हिस्सेदारी या इक्विटी निजी शेयरधारकों के पास है। RBI द्वारा निर्धारित सभी बैंकिंग नियम और कानून निजी क्षेत्र के बैंकों पर भी लागू होते हैं। कुछ प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंक हैं ICICI बैंक, HDFC बैंक और एक्सिस बैंक। यहां पढ़ें भारत में सभी बैंकों के नाम हमारी साइट पर।

Foreign Banks विदेशी बैंक

विदेशी बैंक वह है जिसका मुख्यालय किसी अनय देश में है, लेकिन भारत में एक निजी बैंक के रूप में काम करता है। ये बैंक अपने देश के साथ-साथ RBI द्वारा निर्धारित सभी बैंकिंग नियम और कानूनों का पालन करने के लिये बाध्य है। सिटी बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और एचएसबीसी भारत में काम करने वाले कुछ प्रमुख विदेशी बैंक हैं।

बैंकों के कार्य

यहां संक्षेप में बैंकों के कार्यों के बारे में बता रहे हैं:

  • पर्सनल बैंकिंग या रिटेल बैंकिंग
  • कॉर्पोरेट बैंकिंग
  • इन्वेस्टमेंट बैंकिंग
  • प्राइवेट बैंकिंग
  • ट्रांज़ेक्शन बैंकिंग
  • इंश्योरेंस
  • फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग
  • शेयर मार्केट ट्रेडिंग
  • मनी मार्केट ट्रेडिंग

बैंकिंग की सुविधा

वह दिन गए जब बैंकिंग केवल बैंक की ब्रांच में जा कर ही कर सकते थे। तकनीक ने हमें बैंकिंग के लिए कई विकल्प दिए हैं:

  • ब्रांच में जा कर
  • ATM पर
  • मोबाइल बैंकिंग
  • ऑनलाइन बैंकिंग
  • टेलिफोन बैंकिंग

बैंक कैसे कमाते हैं

बैंक आमतौर पर ब्याज, काई तरह के शुल्कों और कमीशन के रूप में कमाई करते हैं। इनकी कमाई का अधिकतर हिस्सा ग्राहकों को कई तरह से दिए गए लोन पर मिलने वाले ब्याज से आता है। बैंक ग्राहकों को जमा पर जो ब्याज देते हैं और लोन पर जो ब्याज लेते हैं उसके अंतर से ही कमाई करते हैं।

बैंकिंग उत्पाद

भारत के टॉप बैंक

भारत के कुछ टॉप बैंक हैं

Payment Banks पेमेंट बैंक

पेमेंट बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा परिकल्पित बैंकों का एक नया मॉडल है। ये बैंक प्रतिबंधित जमा को स्वीकार कर सकते हैं, जो वर्तमान में प्रति ग्राहक ₹100,000 तक सीमित है मगर इसे और बढ़ाया जा सकता है। ये बैंक ऋण जारी नहीं कर सकते। पेमेंट बैंक एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट-बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सेवाएं देते हैं। भारती एयरटेल ने भारत का पहला लाइव भुगतान बैंक स्थापित किया। कुछ प्रमुख पेमेंट बैंक हैं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, एयरटेल और पेटीएम।

यह थी What is Bank Meaning and types of it in Hindi बैंक क्या है और बैंकों के प्रकार आसान हिंदी में समझने की हमारी कोशिश।


Comments

One response to “Bank Meaning In Hindi”

  1. raaz kumar

    education loan kaise le

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *