बिजनेस में सफलता कैसे पायें

बिजनेस में सफलता कैसे पायें जिससे कि आपका बिजनेस दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करता रहे। एक बार बिजनेस शुरू करना आसान हो सकता है पर उसे सफल बनाना और नयी उंचाईयों पर ले जाना आसान नहीं होता है। यहां हम बतायेंगे ऐसे कुछ नियम और तरीके जिनसे समझा जा सके कि बिजनेस में सफलता कैसे पायें। यहां पढ़ें Business Ideas in easy Hindi हमारी साइट पर जिससे कि आप नया बिजनेस शुरू करने के आइडिया प्राप्त कर सकते हैं।



बिजनेस में सफलता कैसे पायें

बिजनेस में सफलता कैसे पायें

व्यवसाय में सफल होने के लिए आपको लचीला होना चाहिए, आपमें संगठनात्मक कौशल होना चाहिए और अपके पास एक अच्छा बिजनेस प्लान होना चाहिये । बहुत से लोग यह सोचकर कोई व्यवसाय शुरू करते हैं कि वे अपने कंप्यूटर चालू करेंगे या अपनी दुकान का दरवाजा खोलेंगे और पैसा बनाना शुरू कर लेंगे। कुछ समय बाद पता चलता है कि किसी भी व्यवसाय में पैसा बनाना उतना आसान नहीं है जितना हमने सोचा था। आप अपना थोड़ा समय लगा कर और योजना बना कर इस सब से बच सकते हैं।

नियम और अनुशासन Discipline

व्यवसाय में सफल होने के लिए आपको नियमबद्ध यानि ओर्गनाइज्ड होने की आवश्यकता है। नियम और अनुशासन आपको अपने कार्यों को पूरा करने और तत्पर बने रहने में मदद करेगा। ऐसा करने का एक अच्छा तरीका प्रत्येक दिन एक किये जाने वाले कामों की सूची बनाना है। जैसा कि आप प्रत्येक आइटम को पूरा करते हैं, इसे अपनी सूची से जांचें। यह सुनिश्चित करेगा कि आप कुछ भी नहीं भूल रहे हैं और आप उन सभी कार्यों को पूरा कर रहे हैं जो आपके व्यवसाय के अस्तित्व के लिए आवश्यक हैं।



रिकार्ड रखना Record

अपने बिजनेस में इतने व्यस्त ना हो जायें कि जरूरी आंकड़ों का रिकार्ड ही ना रख पायें। यदि खुद ना रख पायें तो किसी कर्मचारी के जरिये सभी जरूरी रिकार्ड सही से संजो कर रखें। सभी लेनदारियां और देनदारियां तथा आय और व्यय का हिसाब जरूर रखें। इससे आप किसी भूलचूक का शिकार नहीं होंगे। साथ ही आपको अब तक के अपने बिजनेस के विकास का पता तो चलेगा ही, आगे के लिये राह बनाने में भी सहायता मिलेगी।

अपने रिस्क को समझना Understanding Risk

कोई भी सफल बिजनेस बिना रिस्क उठाये नहीं हो सकता है। मगर अपने रिस्क को समझना जरूरी है। कोई भी नया कदम उठाने से पहले उसमें छिपे रिस्क को समझ लें और पता करें कि इसमें अधिकतम रिस्क कितना है। अब यह भी समझ लें कि इतना रिस्क मैं ले सकता हूं या नहीं। इस प्रकार का सीमित जोखिम आपको जबर्दस्त पुरस्कार दे सकता है।

रचनात्मक बनें Be Crative

हमेशा अपने व्यवसाय को बेहतर बनाने के लिए और प्रतियोगी से कुछ अलग करने के तरीके खोजते रहें। आप जो नहीं जानते उसे सीखने की कोशिश करें हैं और नए विचारों और अपने व्यवसाय के लिए नए दृष्टिकोणों का हमेशा स्वागत करें।



फोकस रखें Focus

प्यासे कौवे की पुरानी कहानी है कि एक एक कंकड़ डाल कर ही घड़ा भरता है। सिर्फ इसलिए कि आपने व्यवसाय शुरू कर लिया है इसका मतलब यह नहीं है कि आप तुरंत पैसा बनाना शुरू कर देंगे। हर काम में समय लगता है इसलिए घबरायें नहीं और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित रखें।

बलिदान करें Sacrifice

बलिदान करने के लिए तैयार रहें। व्यवसाय शुरू करना कठिन काम है, लेकिन अब जब बिजनेस शुरू हो गया है तो आपका काम शुरू हो गया है। कई मामलों में, आपको अधिक समय देना होगा, इसका मतलब यह है कि हो सकता है कि सफल होने के लिए अपको परिवार और दोस्तों के साथ बिताने के लिये कम समय मिले। कई बार रातें भी काली करनीं पड़ सकतीं हैं।

बेहतर सेवायें प्रदान करें Provide Better Services

अपने ग्राहक को अपने प्रतियोगी से बेहतर सेवायें प्रदान करें जिससे कि अगली बार से हमेशा वो आपके पास ही आये। मैंने एक पु्स्तक में पढ़ा था कि एक दर्जन में तेरह अंडे होते हैं। इस किताब में एक दुकानदार दर्जन अंडे मांगने पर दर्जन अंडे की कीमत में तेरह अंडे देता था। बताने की जरूरत नहीं है कि क्षेत्र के सभी ग्राहक उसी के पास ही जाते थे। आपने ग्राहक को कुछ अधिक दें, चाहे डिस्काउंट हो या कोई ईनाम। और हां, अपने चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान जरूर बना कर रखें।

नियमितता Consistency

आपको मेहनत करनी है और निरंतरता और नियमतता के साथ। अनमना पन कभी पूर्ण सफलता नहीं दिलवा सकता। आपको लगातार ऐसा कुछ करना होगा जो आपको सफलता के निकट पहुंचने में आवश्यक है। इससे आप में दीर्घकालिक सकारात्मक आदतों का विकास होगा जो आपको लंबे समय में पैसा बनाने में मदद करेगा।

आप कैसा भी बिजनेस चला रहे हों, यहां बिजनेस में सफलता कैसे पायें में दिये गये टिप्स आपको सफलता प्राप्त करने में अवश्य मदद करेंगे।


Comments

3 responses to “बिजनेस में सफलता कैसे पायें”

  1. Om prakash sharma

    Very intelligent formula your thinking Thank you

  2. ankit gupta

    thank u so much sr ji
    you’re great sr…

  3. bhaskar sannadya

    बहुत अच्छा जानकारी दिया गया इस वेबसाइट मे बहुत बहुत धन्यवाद सर जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *