बिजनेस कैसे शुरू करें

बिजनेस कैसे शुरू करें और अपने बिजनेस आइडिया को कैसे साकार करें आपके पास एक धांसू Business idea है मगर समझ नहीं पा रहे कि शुरुआत कहां से करें? यहां आज हम चर्चा करते हैं कि अपने बिजनेस आइडिया को कैसे साकार करें और अपने सपने को वास्तविकता का रूप दे कर अपने बिजनेस को फलते फूलते कैसे देखें।



बिजनेस कैसे शुरू करें
बिजनेस कैसे शुरू करें ओर अपने बिजनेस आइडिया को कैसे साकार करें

बिजनेस कैसे शुरू करें

सभी बड़े बिजनेस एक आइडिया से ही शुरू होते हैं। मगर अधिकतर Business idea लोगों के दिमाग में ही गुम हो जाते हैं और धरातल पर नहीं उतर पाते यहां आपको बतायेंगे कि अपना बिजनेस कैसे शुरू करें। यहां बताये गये तरीके अपना कर आप भी अपना बिजनेस शुरु करें। केवल कुछ दृढ़ निश्चय रखने वाले लोग ही अपने सपनों को साकार कर पाते हैं। यहां पढ़ें Business Ideas in easy Hindi जिनमें से आप भी अपने लिये एक उपयुक्त व्यवसाय का चुनाव कर सकते हैं। A guide on how to start your own business in Hindi.

दृढ़ निश्चय से कैसे शुरू करें अपना बिजनेस

दुर्भाग्यवश बहुत से लोगों के बिजनेस आइडिया इस वजह से दिन की रोशनी कभी नहीं देख पाते क्योंकि इस तरह के आइडिया को वास्तविकता में बदलने की प्रक्रिया निश्चित रूप से एक बड़ी चुनौती साबित होती है। अपने व्यवसाय शुरू करने के विचार को वास्तविकता में बदलने में सामने आने वाली चुनौतियों के बावजूद अच्छी तरह से विचार किया गया बिजनेस आइडिया आपका करियर बना सकता है। वास्तव में बहुत से सफल उद्यमी हैं जिन्होंने जीरो से अपने बिजनेस आइडिया को शुरू कर करोड़ों रुपये बना लिये हैं।

शुरू करें बिजनेस – मुश्किल हो सकता है मगर नामुमकिन नहीं

अपने व्यापार के विचार को वास्तविकता में बदलना मुश्किल हो सकता है मगर नामुमकिन नहीं है। अपने बिजनेस आइडिया को कैसे साकार करें यह जानने के लिये और अपने बिजनेस आइडिया को वास्तविकता में बदलने के लिये नीचे दिये गये चरणों पर नज़र डालें। यहां पढें कम मेहनत से ज़्यादा कैसे कमाएँ



बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक कदम

आमतौर पर कोई भी बिज़नेस शुरू करने के लिए निम्न कदमों की आवश्यकता होती है:

  • बिजनेस के लिए रिसर्च
  • बिजनेस प्लान
  • बिजनेस फंडिंग
  • बिजनेस के लिए स्थान
  • कम्पनी का ढाँचा कैसा होगा
  • नाम और ब्रॉंड
  • बिजनेस का रजिस्ट्रेशन
  • GST
  • बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस
  • बिजनेस के लिए करंट एकाउंट

अपने बिजनेस को शुरू करने से पहले रिसर्च करें

एक अच्छी व्यावसायिक योजना के साथ आपको अपने बाजार पर रिसर्च करनी होगी। यह आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं। आपको अपने संभावित ग्राहकों के बारे में शोध करना होगा। और साथ ही अपने प्रतिद्वंद्वियों को देखें और उनके काम करने के तरीके को समझें। इसके बाद सोचें कि आप अपने उत्पादों या सेवाओं को कैसे अपने प्रतिद्वंद्वियों से अलग और बेहतर बना सकते हैं।



बिजनेस शुरू करने के लिए Plan तैयार करें

आपके व्यवसाय के विचार को वास्तविकता में बदलने का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है – योजना बनाना। सबसे पहले एक बिजनेस प्लान बनायें। यह हर व्यवसाय की नींव बनाता है, क्योंकि यह अनिवार्य रूप से आपको अपने व्यवसाय के उद्देश्यों, आपकी दृष्टि क्या है, आप की रणनीतियां क्या हैं और सबसे विशेष आप जमीन पर अपना व्यवसाय कैसे उतारेंगे इसे समझने में आपकी सहायता करेगा। ऐसी व्यावसायिक योजना बनायें कि आपके बिजनेस का कोई भी पहलू छूटने ना पाये। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका बिजनेस हर तरह से लाभदायक ही सिद्ध हो। बिना सुदृढ़ योजना के अच्छे से अच्छा आइडिया भी काम नहीं करेगा।

बिजनेस फाइनांस कहां से करेंगे

कम से कम पैसों से शुरू करें। पार्किंग या बेसमैंट से शुरू करना असुविधाजनक हो सकता है मगर कितने लोगों को शुरुआत में तैयार और आरामदायक ऑफिस मिलता है? घर के किसी कोने से काम शुरू करेंगे तो किराये आदि के झंझट से बच जायेंगे। आप बैंक से लोन ले सकते हैं मगर नये बिजनेस के लिये बैंक से लोन लेना कठिन भी हो सकता है और महंगा भी। आप किसी मित्र या रिशतेदार से भी उधार ले सकते हैं मगर ध्यान रहे कि आपकी मित्रता और रिश्ते पर आंच ना आये। आखिरकार कई छोटे व्यवसाय बहुत कम पूंजी के साथ शुरू होते हैं। एक बार बिजनेस चल जाने के बाद उसको बढ़ाने के लिये आप लोन ले सकते हैं। उस स्थिती में लोन लेना आसान और सस्ता होगा तथा लोन चुकाना भी आसान होगा।

बिजनेस के लिए स्थान

आपको अपने बिजनेस के लिए लोकेशन निर्धारित करनी होगी। फ़ैक्ट्री और बिजनेस ऑफिस अलग अलग स्थानों पर भी हो सकते हैं। बिजनेस के लिए स्थान निश्चित करते समय इन बातों का ख़्याल रखें:

  • जमीन, ऑफिस या किराये का रेट
  • कच्चे माल की उपलब्धता
  • इंधन और फ़्यूल की उपलब्धता
  • राज्य के टैक्स
  • राज्य के कानून
  • स्थानीय सरकार द्वारा दिए जाने वाले इंसेंटिव
  • बिजली के रेट
  • ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था

कम्पनी का ढांचा

कंपनी या बिजनेस ढांचा उसके संभावित आकार, रजिस्ट्रेशन, फ़ाइनेंस, दायित्व और इनकम टैक्स पर असर करेगा। आमतौर पर कोई बिज़नेस निम्न तरीक़ों के ढाँचों के साथ शुरू किया जा सकता है:

  • Sole proprietorship
  • Partnership
  • LLP
  • LLC
  • Private Limited Company

बिजनेस का नाम और ब्रॉंड

अपने बिजनेस का नाम निर्धारित करें और ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाएं। डोमेन भी रजिस्टर करवाए। आपका बिजनेस ऑनलाइन है या ऑफ़लाइन, वेबसाइट की ज़रूरत हर बिजनेस को होती है।

बिजनेस रजिस्ट्रेशन करवाना

ढांचा और नाम के निर्धारण के बाद इसे रजिस्टर्ड करवाएं। यदि आप प्राइवेट लिमिटेड या LLC कंपनी बना रहे हैं तो हो सकता है कि आपको सीए की भी जरूरत पड़े।

GST रजिस्ट्रेशन

इसके लिए आप किसी एजेंट की भी सहायता ले सकते हैं।

आवश्यक लाइसेंस

अपने बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस और परमिट लेने होंगे। MSME रजिस्ट्रेशन और उद्योग आधार के लिए भी एप्लाइ कर सकते हैं। यह सब लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन बैंक खाता खुलवाने, बैंक से लोन लेने और कई अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए काम आते हैं।

करंट एकाउंट खुलवाना

करंट एकाउंट के लिए ऐसा बैंक चुनें जो काम चार्जेस पर अच्छी सुविधाएँ प्रदान करे। ऑनलाइन बैंकिंग तो आज के समय की ज़रूरत है। ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल जाए तो बिज़नेस में दिन प्रतिदिन की ज़रूरतों के लिए फंड्स की ज़रूरतों को पूरा करना आसान हो जाता है।

फिजूल खर्ची से बचें

शुरुआत में ऐसे खर्चे करने से बचें जिनके बिना भी गुजारा किया जा सकता है। जैसे कि महंगे टूल या मशीनें पुराने या किराये पर ले सकते हें। इसकी व्यावहारिकता आपको अपने बिजनेस के अनुसार स्वंय जांचनी होगी।



स्टाफ की जरुरत

अपनी ताकत और कमजोरियों पर नज़र डालें और देखें कि वे आपके व्यवसाय को कैसे प्रभावित करतीं हैं। इस तथ्य को स्वीकार करें कि आप सब कुछ अकेले नहीं कर सकते हैं। उदाहरण के लिए टैक्स और एकांउटिंग के लिए, पैसों के लेन देन के लिये और कागजी कार्यों को व्यवस्थित करने के लिये आपको स्टाफ की जरुरत हो सकती है। आप इन सब का ख्याल रखने के लिए किसी को भर्ती कर सकते हैं ताकि आप रणनीतिक कार्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकें।

अतिरिक्त प्रशिक्षण प्राप्त करना

यदि आप स्वयं सब कुछ करना चाहते हैं तो अपने कौशल को अपडेट करने के लिए अतिरिक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने पर विचार करें। आप बिक्री और विपणन के साथ सामान्य व्यापार प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में मुफ्त पाठ्यक्रम ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

यह विशेष रूप से इसलिये महत्वपूर्ण है कि यदि आपका मूल कौशल तकनीकी हैं और चाहे आपका उत्पाद बहुत अच्छा है फिर भी आपको इसे बेचने में सक्षम होना चाहिए। आप इसके लिये भी ट्रेनिंग ले सकते हैं।

मानसिक रूप से खुद को Business के लिये तैयार करें

बिजनेस कैसे शुरू करें यह आसान नहीं है। आप अपनी रातें काली करने के लिये तैयार रहें। ऊपर दिये गये सभी होमवर्क करें और झटकों से निपटने के लिए तैयार रहें। प्रत्येक उद्यमी को समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं इसलिए समस्याऔं से निपटने के लिए तैयार रहें।

बिजनेस कैसे शुरू करें – सारांश

एक बार यह सब कर लेने के बाद फिर से देख लें कि बिजनेस कैसे शुरू करें और आप अपने Business idea को साकार करने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। जैसे ही आपको विश्वास हो जाये कि सपने को धरातल पर उतारने का समय आ गया है तो फिर उसे पूरा करने में जी जान में जुट जायें।

आगे पढ़ें महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया


Comments

One response to “बिजनेस कैसे शुरू करें”

  1. I am a student. Very good information. I want to learn kaise bijness shuru karen.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *