Business Ideas in Hindi

Business Ideas In Hindi खुद का बिजनेस कैसे करें और नए बिजनेस आइडियाज जिससे कि कम निवेश में अपना छोटा बिजनेस शुरू किया जा सके। अपने सपनों का रोजगार कैसे शुरू करें जिसमें कम पैसे की जरूरत हो और आत्मसम्मान से गुजारा हो सके। एक शानदार छोटे बिजनेस का आइडिया आपके सपने को ही नहीं आपकी जरूरतों को भी पूरा कर सकता है। जब आपको बहुत से नए नए बिजनेस आइडियाज मिल जाते हैं तो निर्णय करना आसान हो जाता है कि मेरी पसंद का बिजनेस कौन सा हो सकता है और मुझे कहाँ से शुरुआत करनी चाहिए या क्या तैयारी करनी चाहिए। Small business ideas in Hindi which can be started online and offline.



Business Ideas in Hindi खुद का बिजनेस कैसे करें
Business Ideas in Hindi खुद का बिजनेस

Decide Your Choice of Business in Hindi

जब आप अपनी पसंद का काम करते हैं तो काम बोझ नहीं लगता बल्कि आपको काम का नशा हो जाता है। इसके बाद आपको अपने काम के अलावा कुछ नहीं सूझता। मगर सबसे पहले जरूरी है कि जो काम आप करें वह आपकी पसंद का हो और कम निवेश का बिजनेस हो जिससे शुरुआत में आपके निवेश में रिस्क का खतरा न्यूनतम हो जाए। खुद का Business Idea चुनने के बाद जानिये अपना बिजनेस कैसे शुरू करें

Small Business Ideas in Hindi छोटी सी शुरुआत

किसी को नौकरी मिलती नहीं, कोई नौकरी करना नहीं चाहता और किसी का आत्मसम्मान उसे नौकरी करने की इजाजत नहीं देता। छोटे Business Ideas ही बड़े बिजनेस की नींव रखते है। कोई भी बिजनेस आइडिया करने वाले की पसंद पर भी निर्भर करता है। जिसे करने में आनंद मिले उसी को आदर्श Business Idea कहते हैं। दुनिया की जितनी भी बड़ी बड़ी कम्पनियाँ हैं उनकी शुरुआत किसी ना किसी ने छोटे पैमाने पर ही की होगी। यहां प्रस्तुत हैं कुछ Business Ideas जिनमें कम निवेश से शुरुआत की जा सकती है। यदि आप महिला हैं तो महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया भी पढ़ें। साथ ही पढ़ें रिटायर्मेंट के बाद बिजनेस कैसे करें। Business Ideas with low investment in Hindi.



यूं तो बिजनेस करने के हजारों आइडिया हो सकते हैं, ज्यादा जरूरी है कि आप की रुचि किस तरह के काम में है और कौन सा काम आप के लिए श्रेष्ठ है। यहां हमने ऐसे ही कुछ कामों को चुना है। एक बात और समझने की है कि आप किस शहर या राज्य में रहते हैं। वहां की आवश्यकताओं के अनुसार भी आप अपने लिए बिजनेस चुन सकते हैं। जैसे कि यदि आप किसी पर्यटन स्थल के पास रहते हैं तो आपको वहां बिजनेस के कई अनोखे मौके मिल सकते हैं।

अपने Business Ideas स्वयं खोजें

यदि आपके शहर या उसके आस पास किसी चीज का उत्पादन होता है तो आप उसकी ऑनलाइन सप्लाई कर सकते हैं। इसी प्रकार अपने आस पास देख कर आप स्वयं भी बहुत से बिजनेस आइडियाज के बारे में सोच सकते हैं। इसके बाद अपने लिये एक बिजनेस प्लान बना लें। यदि आपके पास कोई छोटी जगह है या कोई स्टॉल किराये पर ले सकते हैं तो बिजनेस आइडिया छोटी जगह के लिये पढ़ें। साथ ही यहां पढें कम मेहनत से ज्यादा कैसे कमाएं। Business Ideas for online and offline work in Hindi.

अपना Business शुरु करने का महत्व

आधिकतर लोग नौकरी से ज़्यादा अपना Business करने को महत्व देते हैं। इसके कारण हैं छोटे शहरों औेर गांवों में नौकरी के अवसरों की कमी। फिर अपने Business में मिलने वाली स्वतंत्रता बहुत लोगों के लिये अधिक महत्व रखती है। फिर Business में नौकरी की तरह कमाई की कोई सीमा नहीं होती और आप अपने बिजनेस को जितना चाहे बड़ा बना सकते हैं।

अपना Business शुरू करने के फायदे

अपना Business शुरू करने के बहुत से फायदे हैं जोकि आपको जॉब करते समय नहीं मिलते हैं जैसेकि जॉब सुरक्षा और इनकम टैक्स। आपना काम करने पर स्वतंत्रता के साथ निर्णय लेने की आजादी भी मिलती है। अपना Business शुरू करने के फायदों पर एक नजर देखते हैं:

जॉब सुरक्षा

अपना Business शुरू करने पर इस डर से छुटकारा पा जाते हैं कि जिस कंपनी में आप काम कर रहे हैं कहीं वो कंपनी मुझे जॉब से तो नहीं निकाल देगी। आए दिन कंपनियां छंटनी करतीं रहतीं हैं जिससे उनके एंपलाइज में हमेशा यह डर बना रहता है।

समय का लचीलापन

वैसे तो किसी भी एंटरप्रेन्योर के पास हमेशा इतना काम होता है कि समय निकालना कठिन होता है मगर काम के घंटे बंधे हुए नहीं होते। इस तरह वे थोड़ा सा एडजस्टमैंट कर अपने लिए निजी समय निकाल सकते हैं।

निर्णय लेने की आजादी

अपने काम के निर्णय स्वयं लिए जाते हैं और जब उनमें सफलता मिलती है तो गर्व का जो अनुभव होता है वह असीम सुख देता है।

नियंत्रण

अपने काम पर उद्यमी का अपना नियंत्रण होता है और वह इससे हो रहे लाभ को अपने व्यवसाय का विस्तार करने में प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र होता है।

अनुभव

बिजनेस में ना केवल आप बिज़नेस करने के गुर सीखते हैं, इसके साथ साथ व्यावहारिकता और सामाजिक मिलनसारिता भी सीखते हैं। यहाँ आपको नए स्किल सीखने की भी मदद मिलती है।

टैक्स का फ़ायदा

बिजनेस में कई तरह की टैक्स में छूट मिलतीं हैं जिनका फ़ायदा उद्यमी को मिलता है।

आसानी से किए जा सकने वाले Business

यहां हम जो Business Ideas दे रहे हैं वे सब आसानी से किये घर से ही किए जा सकते हैं और इन्हें शुरू करने के लिए ना तो बहुत आधिक पैसा लगाने की जरूरत है और ना ही कुछ कठीन चीजों को सीखने की जरूरत है। यह सब काम आप साइड बिजनेस के तौर पर भी कर सकते हैं। बस थोड़ा सा आत्मविश्वास जागाने की जरूरत है, आप इनमें से अपनी पसंद का कोई बिजनेस चुन कर शुरू कर सकते हैं।

कौन सा Business Ideas पसंद करें

अपना Business Ideas पसंद करते समय केवल अपने मन की सुनें। यहां दी गई लिस्ट में से चुनें या अन्य कोई अपने मन का बिजनेस चुनें। आपको यह विश्वास होना चाहिए कि मैं इसे कर सकता हूं। बिजनेस बोझ नहीं खेल जैसा लगना चाहिए। बिजनेस में सफल होने की पहली शर्त यही है कि आप जो भी करें उसे पसंद भी करें।

Business Ideas In Hindi

यहां हम नीचे दिये गये नए बिजनेस आइडियाज जिससे कि कम निवेश में अपना छोटा बिजनेस शुरू किया जा सके के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे:

  • Travel Agency Business ट्रैवल एजेन्सी
  • Tuition Centre Business ट्यूशन सेंटर
  • Online Advertising Business ऑनलाइन एडवर्टाईजिंग कम्पैन डिवेलपर
  • Blogging ब्लॉगिंग
  • Youtube Channel यूट्यूब चैनल
  • Yoga Trainer Business योगा ट्रेनर
  • Event Management Business इवेंट मनेजमेंट
  • Wedding Planner Business वेडिंग प्लानर

Travel Agency Business in Hindi ट्रैवल एजेन्सी

क्योंकि मैं स्वयं लगभग 30 वर्ष तक ट्रैवल बिजनेस से जुड़ा रहा हूँ तो सबसे पहले मुझे इसी का ख्याल आना स्वाभाविक है। शुरुआत में आप किसी भी IATA से मान्यता प्राप्त एजेन्सी से जुड़ कर उनके सब एजेंट बन सकते हैं। ग्राहक की जरूरतों के अनुसार उसे टिकट, एयरलाइंस, होटेल, कार आदि चुनने में मदद कीजिए। आपकी एजेन्सी आपको इसके लिए कमिशन दे सकती है या आप अपने ग्राहक से सर्विस चार्ज ले सकते हैं। शुरू में अपने मित्रों को ही अपना ग्राहक बनाइए। और ऑफिस? ऑफिस की क्या जरूरत जब आपके पास मोबाइल फोन है। हाँ, जब काम बढ़ जाए और आपको लगे कि अब आपको स्टाफ की जरूरत है तो ऑफिस भी ले सकते हैं। आगे चल कर आप अपना IATA लाइसेंस ले सकते हैं। और फिर कौन जाने एक दिन आपकी अपनी एयरलाइंस हो।

Travel Agency Business in Hindi
Travel Agency Business in Hindi

Tuition Centre Business ट्यूशन सेंटर

पुराना मगर आजमाया हुआ बिना निवेश के बिजनेस का आइडिया। अपने घर पर ट्यूशन दें या बच्चों के घर जा कर ट्यूशन दें। ट्यूशन सेंटर एक बार शुरू हो जाए तो बच्चे अपने  आप एक दूसरे से आपके बारे में सुन कर पहुंच जाएंगे। शुरुआत के लिए अखबार में पर्चे डलवा सकते हैं। बच्चों को पढ़ाने के अलावा आप डांस, म्यूज़िक क्लास, स्विमिंग, पेंटिंग या आर्ट और क्राफ़्ट की क्लास भी ले सकते हैं। आजकल के परिवार अपने बच्चों के लिए शिक्षा के अलावा ऐसी एक्टिविटीज सिखाने में रुचि लेते हैं जिनमें बच्चे का फ़िज़िकल विकास हो सके और वे इसे एंजॉय भी कर सकें। आप कोई भी ऐसी एक्टिविटी चुन सकते हैं जिनमें आपको भी आनंद मिले और बच्चे भी खुश रहें।

Online Advertising Business ऑनलाइन एडवर्टाईजिंग कम्पैन डिवेलपर

गूगल और फ़ेसबुक से कैसे एडवर्टाईजमेंट की जाती है बस आपको यह सिखना है। स्वयं से आप इसे ऑनलाइन सिख सकते हैं। इसके लिए बहुत सी यूटूब वीडियो भी मिल जाएँगीं। आजकल जब हर बिज़नेस ऑनलाइन जाने की चाहत रखता है ऐसे में उन्हें Online Advertising की आवश्यक्ता रहती है। ऑनलाइन विज्ञापन द्वारा कैसे कम खर्च पर अपनी साइट पर ट्रैफिक खींचा जा सके और उसे कैसे सेल की जा सके इसके लिए कई बिजनेसस को प्रोफैशनल्स की जरूरत हो सकती है।

गूगल ऐड्ज के बारे में सीख कर आप छोटे बिजनेस के लोगों को ऑनलाइन एडवर्टाईजिंग से काम बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। यहां आप उनके बजट के अनुसार अपना सर्विस चार्ज फिक्स कर सकते हैं। जैसे-जैसे इंटरनेट की पहुँच भारत के सभी क्षेत्रों में बढ़ रही है, अधिक से अधिक कंपनियां विज्ञापनों के माध्यम से अपनी वेबसाइटों पर ट्रैफ़िक लाने के लिए भुगतान करने को तैयार हो जाएंगी। उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होगी जो कि यह सब मैनेज कर सके।



Blogging ब्लॉगिंग

ब्लॉगिंग से घर बैठे बिजनेस किया जा सकता है। यह बहुत आसान नहीं है पर यदि एक बार आपका ब्लॉग गूगल सर्च में अच्छे से आ गया तो आप बड़े मजे से घर बैठे कमा सकते हैं। इसके लिए आप को ब्लॉग बनाना और ब्लॉग सर्च में कैसे दिखे यह सीखना होगा। अपना डोमेन खरीदें और अपने ब्लॉग को वोर्डप्रेस पर होस्ट करें। सर्च इंजन में ब्लॉग कैसे दिखे इसके लिए SEO यानी सर्च इंजन ऑप्टिमायजेशन सीखना होगा। यह सब आप ऑनलाइन लेख पढ़ कर या यूटूब देख कर सीख सकते हैं। आप इसके लिए किसी ब्लॉगर मित्र की सहायता भी ले सकते हैं। ब्लॉगिंग पर अन्य स्त्रोतों के अलावा एडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई की जा सकती है।

ऐसा कंटेंट लिखें जिससे पाठकों को जानकारियाँ मिलतीं रहें। ब्लॉगिंग के लिए एवरग्रीन विषय चुनें जिससे कि हमेशा पाठकों की रुचि इसमें बनी रहे। ब्लॉगिंग में सफल होने पर आय की कोई सीमा नहीं बचेगी। ब्लॉग के लिए ऐसा विषय चुनें जो लोकप्रिय हो सके और आपको उस विषय में महारत हो।

Youtube Channel यूट्यूब चैनल

यूट्यूब को देख कर लगता है कि आजकल हर कोई अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर रहा है। इसके लिए भी नाम मात्र का निवेश करना होता है। अपनी रुचि के अनुसार अपना चैनल शुरू कर सकते हैं। तरह तरह के वीडियो बना कर लोगों को जानकारी दीजिए या उनका मनोरंजन कीजिए और कमाई भी कीजिए। मगर कमाई के लिए आपको यूट्यूब की जरूरतों के अनुसार अपने चैनल के लिए सब्स्क्राइबर और व्यू प्राप्त करने होंगें। आजकल के समय के अनुसार यदि आप में टेलेंट है तो यूट्यूब चैनल शानदार बिजनेस आइडियाज में से एक है।

Yoga Trainer Business योगा ट्रेनर

योगा सीख कर आप योगा ट्रेनर बन सकते हैं। अपना स्वास्थ्य भी अच्छा रखें और दूसरों का भी। आजकल की जीवन शैली और लोगों की रुचि के अनुसार योगा ट्रेनर बनना एक बेहतरीन बिजनेस का आइडिया है। इसके अलावा आप डान्स अकैडमी या एरोबिक ट्रेनिंग का काम भी शुरू कर सकते हैं।

Event Management Business इवेंट मनेजमेंट

कम खर्च में एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया। इवेंट मनेजमेंट बिजनेस में भी बिना ऑफिस के काम चल जाएगा। आपको अपने क्लाइयंट को मिलना है और इवेंट की तैयारियों में लग जाना है। बस भाग दौड़ करते समय बीत जाएगा और इवेंट कामयाब होने पर मिलने वाली संतुष्टि की बात ही अलग है। अरे आपको आपका पारिश्रमिक तो मिल ही जाएगा।

Wedding Planner Business वेडिंग प्लानर

किसी के बैंड बाजा बारात का प्रबंधन करना थकाने वाला तो हो सकता है पर संतोष दायक भी होता है। आप शादी के इवेंट में खुद के नए नए आइडियाज भी जोड़ सकते हैं। हम भारतीय शादियों में खर्चे करने में कोई कमी नहीं छोड़ते। और शादी में अलग कुछ कर दिखाने के लिए नए नए प्रयोग भी करते हैं।

Business Ideas need hard work

Small business ideas which can be started with low investment in Hindi यह थे ऐसे बिजनेस आइडिया जिनसे आप भी छोटा सा खुद का बिसनेस शुरू कर सकते हैं। बस ज़रूरत है निश्चय, मेहनत और लगन की। हम ईश्वर से आपकी सफलता की कामना करते हैं।

आगे पढ़ें अपना बिजनेस कैसे शुरू करें