Current Account In Hindi करंट अकाउंट क्या है

What is Current Account in Hindi करंट अकाउंट क्या है और इसके क्या फायदे हैं। किसी भी व्यवसाय के लिये चालू खाता खोलने के क्या क्या लाभ हो सकते हैं, करंट अकाउंट की जानकारी, यह कैसे काम करता है, इसके क्या नियम हैं और इससे कैसे किसी भी व्यवसाय को सुविधा हो सकती है यह सब जानेंगे विस्तार से आसान हिंदी में। यहां हमारी साइट पर पढ़ें बैंक खातों के प्रकार विस्तार से।



Current Account in Hindi
Current Account In Hindi करंट अकाउंट क्या है

Current Account In Hindi

Current Account यानी चालू बैंक खाते कंपनियों, फर्मों, सार्वजनिक उद्यमों, व्यवसायियों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। जिनके पास आम तौर पर बैंक के साथ नियमित लेनदेन की अधिक संख्या होती है उनके लिये यह अकाउंट बहुत सुविधाजनक होते हैं। चालू खाते में जमा, निकासी, और अन्य प्रकार के लेनदेन कर सकते हैं। अधिकांश वाणिज्यिक बैंकों में Current Account खोला जा सकता है।

Features of Current Account In Hindi

चालू खाता शून्य ब्याज खाता है जो कि आमतौर पर नियमित आधार पर बड़े लेनदेनों से जुड़ा होता है। इन खातों की तरलता की वजह से इन पर कोई ब्याज नहीं मिलता हैं। आमतौर पर इन खातों में लेनदेन की संख्या पर सीमा नहीं होती है। यहां पढ़ें करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में अंतर हमारी साइट पर।



Benefits of Current Account in Hindi करंट अकाउंट के फायदे

Current Account में असीमित मात्रा में लेनदेन की अनुमति के कारण व्यवसायी को अपने वित्तीय ट्रंजेक्शन करने में कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है। इन खातों में जमा करने और निकासी पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है। इन खातों में चेक, डिमांड ड्राफ्ट और पेऑर्डर की सुविधा मिलती है जिससे व्यवसायियों को भुगतान करने में आसानी होती हे। बैंक चाहे तो इन खातों पर व्यवसायी को ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दे सकता है। आमतौर पर बैंक अपने Current Account धारकों का ख्याल रखते हैं और उनके व्यवसाय के आकार के आधार पर सुविधायें प्रदान करने से पीछे नहीं हटते।

आसानी

Current Account में व्यवसायी को किसी भी ब्रांच से निकासी की सुविधा मिल सकती है। इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा से व्यवसाय की जरूरतों के अनुसार कहीं से भी कभी भी बैंक ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। अन्य कई सुविधाओं के अलावा बैंक की किसी भी शाखा में जमा करने की सुविधा, निकासी की सुविधा और फंड ट्रांसफर की सुविधा मिलती है। यहां पढ़ें बिजनेस कैसे शुरू करें हमारी साइट पर।

Current Account है सुविधाजनक

कोई भी व्यवसायी अपने व्यापार को सुविधापूर्वक चलाने के लिये और आसान लेनदेन के लिये करंट अकाउंट ही खुलवाता है। यह खाते फर्म या कंपनी के नाम से खुलते हैं और कंपनी द्वारा नियुक्त व्यक्ति इन्हें चलाता है, चेक जारी करता है और बैंक को अन्य निर्देश देता है। बैंक को चेक जारी करने या किसी भी तरह का पत्राचार करने के लिये फर्म या कंपनी की मुहर अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षरों के साथ लगाना आवश्यक होता है। यहां पढ़ें बैंक से पैसे कैसे ट्रांसफर करें हमारी साइट पर।

करंट अकाउंट के नुकसान

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि इन खातों पर ब्याज नहीं मिलता है। बैंक कई तरह के ट्रांजेक्शन पर शुल्क भी लगाते हैं। मगर इन खातों में मिलने वाली सुविधा को देखते हुए आमतौर पर यह स्विकार्य होता है।

यह हमारी कोशिश थी Current Account को Hindi में समझने की। कोई सवाल आप नीचे टिप्पणी कर पूछ सकते हैं। 


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *