Debt Fund in Hindi

What is Debt Fund in Hindi डेट फंड क्या हैं औऱ यह किस तरह काम करते हैं। इनमें निवेश के क्या फायदे हैं और यह किस तरह से सुरक्षित निवेश का जरिया हैं। डेट फंड को क्यों पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाना चाहिये और यह किस तरह से ये आपके पूरे पोर्टफोलियो के जोखिम को संतुलित करते हैं यह सब जानते हैं आसान हिंदी में।डेट फंड की जानकारी और साथ ही जानेंगे कि कैसे डेट फंड फिक्स्ड डिपॉजिट जा बेहतर विकल्प हो सकते हैं। यहां पढ़ें म्यूचुअल फंड के बारे में सभी लेख विस्तार से हमारी साइट पर।



Debt Fund in Hindi डेट फंड क्या हैं
Debt Fund in Hindi डेट फंड क्या हैं

Debt Fund in Hindi

Understandin in Hindi what is Debt Fund. डेट फंड एक निवेश पूल है जैसे म्यूचुअल फंड या एक्सचेंज ट्रेडेड फंड जिसमें मुख्य निवेश निश्चित आय के साधनों में किया जाता हैं। Debt Fund अल्पकालिक या दीर्घकालिक बांड, सुरक्षित उत्पादों, मनी मार्केट उपकरणों या फ्लोटिंग रेट वाले ऋण में निवेश कर सकते है। डेट फंड पर शुल्क आमतौर पर इक्विटी फंड की तुलना में कम होता है क्योंकि इनकी कुल प्रबंधन लागत कम होती है।



Debt Fund निवेश को संतुलित करने के लिये है

Debt Fund निश्चित आय परिसंपत्ति श्रेणी के अंतर्गत आते हैं और आमतौर पर पोर्टफोलियो के कम जोखिम वाले हिस्सों के लिए सामरिक निवेश के रूप में उपयोग किए जाते हैं। जो लोग सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं या कम जोखिम चाहते हैं ऐसे निवेशकों के लिये यह आदर्श फंड हैं। यदि आपके निवेश का बड़ा हिस्सा शेयर बाजार में इक्विटी फंड में लगा है तो उसके जोखिम को कम करने के लिये आप अपने फोर्टफोलियो में डेट फंड का समावेश कर सकते हैं।

Debt Fund में कम Risk है

निश्चित आय श्रेणी के भीतर Debt Fund विभिन्न जोखिमों की श्रेणीयों में निवेश कर सकते हैं जिनमें जोखिम के स्तर अलग-अलग होते हैं। म्युचूअल फंड का यह रूप आमतौर पर कम से कम जोखिम वाला माना जाता है।

Debt Fund में हैं बहुत विकल्प

निश्चित आय चाहने वाले निवेशकों के लिये तथा कम जोखिम के साथ आय की मांग करने वाले निवेशकों के लिए डेट फंडों की एक विस्तृत श्रृंखला है। अन्य संपत्ति श्रेणियों के समान निवेशक आम तौर पर इसके कई विकल्पों में निवेश कर सकते हैं।

रिटर्न Return

डेट फंड में निवेश से पहले किसी भी फंड की तरह इन फंडों के भी पिछले रिटर्न को देख और समझ लेना चाहिये। यह फंड क्योंकि निश्चित आय वाले उत्पादों में निवेश करते हैं इसलिये इनके रिटर्न एक से रह सकते हैं।

आय वितरण Income Distribution

आम तौर पर यह फंड मासिक, तिमाही या वार्षिक डिविडेंड की घोषणा कर सकते हैं। क्योंकि इन्हें छोटी अवधि का निवेश माना जाता है इसलिये इनके आय वितरण की आवृति ज्यादा रहती है।

कौन कर सकते हैं निवेश Who can Invest

जैसा कि हमने पहले बताया कि कोई भी निवेशक अपने पोर्टफोलियो को संतुलित करने के लिये इनमें निवेश कर सकता है। इसके अलावा फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वाले भी डेट फंड को एक विकल्प के रूप में देख सकते हैं।

Debt Fund in detail in Hindi आसानी से समझने के लिये कि डेट फँड क्या है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *