KYC Full Form in Hindi – केवाईसी क्या है

What is KYC Full Form in Hindi – केवाईसी क्या है और इसे क्यों भरवाया जाता है ? बैंक में खाता खोलना हो, फिक्स्ड डिपाजिट बनवाना हो, म्यूचुअल फंड खरीदना हो या बीमा लेना हो, आपसे KYC फॉर्म भरवाया जाता है. KYC की जानकारी और इसे क्यों भरवाया जाता है और इसे भरने के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए होते हैं हिंदी में विस्तार से जानिये. KYC Full Form and why it is required for financial transactions in Hindi.



KYC Full Form in Hindi - केवाईसी क्या है
KYC Full Form in Hindi – केवाईसी क्या है

KYC Full Form in Hindi = Know your customer = अपने ग्राहक को जानिए

KYC Full Form in Hindi

KYC की Full Form है Know Your Customer. इसे हिंदी में कहेंगे अपने ग्राहक को जानिए. बैंक तथा वित्तीय कम्पनियाँ इस फॉर्म को भरवा कर इसके साथ कुछ पहचान के प्रमाण भी लेतीं हैं जिसके जरिये वे अपने ग्राहक की पहचान की पुष्टि करते हैं. KYC अपने ग्राहकों की पहचान की पुष्टि के लिए एक व्यापार की प्रक्रिया है. भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा बैंकों के लिए ग्राहकों से KYC भरवाना अनिवार्य किया गया है।

KYC Meaning in Hindi

ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज जिेसे वित्तीय संस्था जब किसी ग्राहक को कोई वित्तीय सेवा देती है तो ग्राहक की पहचान स्थापित करने के लिए भरवाती है उसे KYC कहते हैं। केवाईसी बैंकिंग प्रक्रियाओं का अनिवार्य और महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह धोखाधड़ी वाले लेनदेन के जोखिम को कम करता है।



KYC का उद्देश्य – Banking प्रणाली का अनुचित प्रयोग ना हो

KYC भरवाने का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जाने या अनजाने में अपराधिक तत्व बैंकिंग प्रणाली का अनुचित प्रयोग अपनी गतिविधियों के लिए ना कर पायें.  अपराधियों द्वारा नकली पहचान और नकली पते बता कर account खोलने की कोई भी कोशिश KYC द्वारा रोकी जा सकती है।

केवाईसी के लिए ज़रूरी काग़ज़ात

Banks भी अपने ग्राहकों को KYC द्वारा बेहतर तरीके से समझ सकते हैं उनके financial लेन-देन को समझ उनकी जरूरतों को अच्छे से पूरा कर सकते हैं.  Bank में KYC के लिए ग्राहक के पहचान, नाम पते की पुष्टि करने के लिए फोटो तथा Address proof यानी पते का प्रमाण लिया जाता है.

कहाँ कहाँ चाहिए KYC

Bank में account खोलने के अलावा loan लेने, लॉकर लेने, Credit Card बनवाने, Mutual Fund खरीदने, पोस्ट ऑफिस RD  तथा बीमा आदि लेने पर KYC फॉर्म भरने की आवश्यकता पड़ सकती है. Bank में लेनदेन के लिए और account खुलवाने के लिए केवाईसी फॉर्म भरना अनिवार्य है. यदि आप यह फॉर्म नहीं भरते हैं तो बैंक आपको खता खोलने से मना भी कर सकता है.



KYC के लिये आवश्यक दस्तावेज

निवेशकों को अपने KYC एप्लिकेशन फॉर्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जमा करने होंगे।

पहचान प्रमाण- इनमें से कोई एक

  • पैन कार्ड PAN Card
  • ड्राइविंग लाइसेंस Driving License
  • पासपोर्ट Passport
  • वोटर आईडी Voter ID
  • आधार कार्ड Adhar Card
  • बैंक पासबुक

पते का प्रमाण- इनमें से कोई एक

  • हाल ही में मिला लैंडलाइन या मोबाइल बिल Latest Landline or Mobile Bill
  • बिजली बिल Electricity Bill
  • पासपोर्ट कॉपी Passport
  • हाल ही की डीमैट अकाउंट स्टेटमेंट Latest Demat Account Statement
  • नवीनतम बैंक पासबुक Latest Bank Statement or Pass Book
  • राशन कार्ड Ration Card
  • वोटर आईडी Voter ID
  • किराये का समझौता Rent Agreement
  • ड्राइविंग लाइसेंस Driving License
  • आधार कार्ड Adhar Card

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप केवल बचत खाता ही खोल रहे हैं और बहुत कम राशि जमा करवा रहे हैं. किसी भी बैंकिंग लेन देन के लिए केवाईसी फॉर्म भरना अनिवार्य है.

आशा है कि KYC का Full Form क्या है Hindi में पढ़ने के बाद आपको स्पष्ट हो गया होगा कि केवाईसी क्या है और इसे क्यों भरवाया जाता है।

आगे पढ़ें बैंक क्या है


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *