Mid Cap Meaning in Hindi

Mid Cap Meaning in Hindi मिड कैप कंपनियां किन्हें कहते हैं इनमें निवेश करना कितना लाभदायक हो सकता है और कितना जोखिम हो सकता है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के अनुसार कैसे निवेश का निर्णय लेना चाहिये। Mid Cap कंपनियां किन लोगों के लिये निवेश का बेहतर विकल्प हैं और एक डाइवर्स्ड पोर्टफोलियो में इसका कितना हिस्सा होना चाहिये। अपनी आयु के अनुसार मिड कैप कंपनियों के शेयरों में निवेशक को अपनी हिस्सेदारी कैसे घटानी या बढ़ानी चाहिये। यह सब समझेंगे आसान हिंदी में। Mid Cap Companies meaning in Hindi and what should be the investment strategy in share market about these companies. Why Mid Cap Mutual Funds are good for investment, know in Hindi.



Mid Cap Meaning in Hindi मिड कैप कंपनियां
Mid Cap Meaning in Hindi मिड कैप कंपनियां

Mid Cap Meaning in Hindi

Mid Cap कंपनी वह हो सकती है जिसका बाजार पूंजीकरण भारतीय बाजारों के अनुसार ₹5000 करोड़ से ₹20000 करोड़ के बीच होता है। Mid Cap Companies जैसा कि नाम से स्पष्ट है, बाजार पूंजीकरण के आकार के अनुसार मिड कैप कंपनियां लार्ज कैप और स्मॉल कैप कंपनियों के बीच में पड़ती है। लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप जैसे वर्गीकरण केवल अनुमान हैं और समय के साथ बदलते रहते हैं। यहां पढ़ें किस कंपनी का शेयर खरीदें हमारी साइट पर।



Mid Cap Companies में वृद्धि की संभावना

अधिकतर Mid Cap Companies में बाजार हिस्सेदारी और उत्पादकता में वृद्धि होने की उम्मीद होती है क्योंकि वे विकास के चक्र के मध्य में होतीं है। उत्पादकता में वृद्धि के कारण उनके लाभ में वृद्धि कि संभावना भी अधिक होती है। चूंकि उन्हें अभी भी विकास के चरण में माना जाता है इसलिए उन्हें स्मॉल कैप्स की तुलना में कम जोखिम भरा माना जाता है लेकिन लार्ज कैप्स की तुलना में अधिक जोखिम भरा माना जाता है। लेकिन क्योंकि शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं जिससे कि Mid Cap की कीमतें बढ़ने से बाजार पूंजीकरण में उनके लार्ज कैप बनने की संभावना होती है। Mid Cap कंपनियों में सीधे बाजार से शेयर खरीद कर या मिड कैप म्यूचुअल फंड के जरिये निवेश किया जा सकता है।

Mid Cap Companies में निवेश के लाभ

अधिकांश वित्तीय सलाहकारों का सुझाव है कि जोखिम को कम करने की कुंजी एक अच्छी तरह से डाइवर्स्ड पोर्टफोलियो है। निवेशकों के पास स्मॉल, मिड और लार्ज कैप स्टॉक्स का मिश्रण होना चाहिए। कुछ निवेशक मिड-कैप स्टॉक में निवेश को जोखिम को डाइवर्सीफिकेशन देने के तरीके के रूप में देखते हैं। स्मॉल कैप स्टॉक सबसे अधिक विकास क्षमता रखते हैं लेकिन वह सबसे अधिक जोखिम भरा निवेश है। लार्ज कैप स्टॉक सबसे अधिक स्थिरता प्रदान करते हैं लेकिन कम विकास की संभावनाएं के साथ। मिड कैप स्टॉक दोनों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिससे आपके पोर्टफोलियो को विकास और स्थिरता का संतुलन मिल जाता हैं।

Mid Cap में कितना निवेश करें

आप अपने पोर्टफोलियो का कितना हिस्सा Mid Cap में निवेश करें यह आपके रिस्क लेने की क्षमता और वित्तीय लक्ष्यों पर निर्भर करता है। मिड कैप कंपनियां अपने क्षेत्र में अपनी जगह बना चुकीं होतीं हैं और स्मॉल कैप से कम रिस्की होतीं हैं। क्योंकि इनमें तेजी से विकास करने की संभावना लार्ज कैप के मुकाबले अधिक होती है तो आपके निवेश को लाभ पहुंचाने में इनका योगदान भी आधिक हो सकता है।

Mid Cap Mutual Funds Meaning

यदि आप नये निवेशक हैं तो आप Mid Cap Mutual Funds में निवेश कर सकते हैं। ऐसे म्यूचुअल फंड टॉप की मिडकैप कंपनियों में निवेश करते हैं। यह निवेश आप SIP के द्वारा भी कर सकते हैं। यहां पढ़ें Mutual Fund में निवेश के फायदे हमारी साइट पर।

निवेश में संतुलन

कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन के अनुसार अपने निवेश को अलग अलग हिस्सों में बांट कर संतुलित करेंगे तो अपने निवेश पर लाभ भी अधिक पायेंगे और रिस्क भी कम कर पायेंगे। आशा है कि आपको Mid Cap Companies in Hindi में समझ आ गया होगा कि निवेश में मिड कैप कंपनियां कितना महत्व रखतीं हैं और क्यों निवेश में संतुलित रिटर्न प्राप्त करने के लिये इनमें निवेश करना आवाश्यक है।

आगे पढ़ें लार्ज कैप कंपनियों में होता है कम रिस्क


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *