What is Minimum Balance in Hindi मिनिमम बैलेंस क्या है इसे कैसे गिनते हैं और इसे कैसे बना कर रख सकते हैं। सेविंग एकाउंट में औसत न्यूनतम राशि कैसे बना कर रखें कि आपको शुल्क ना देना पड़े। आपको अपने बचत खाते में MAB यानि Minimum Average Balance बना कर रखना होता है जिससे कि आपको खाते की सेवाओं का लाभ मिलता रहे अन्यथा संभव है कि आपको इसके लिये शुल्क देना पड़े। मगर क्या हम इसे निकलवा सकते हैं और कैसे इसे बना कर रख सकते हैं इन सब बातों के बारे में जानेंगे विस्तार से आसान हिंदी में। What is minimum balance how it is calculated by bank and learn how you can maintaion it in Hindi.



Minimum Balance in Hindi मिनिमम बैलेंस क्या है
Minimum Balance in Hindi मिनिमम बैलेंस क्या है

Minimum Balance in Hindi

Minimum Average Balance या औसत न्यूनतम राशि वह राशि है जो किसी भी बैंक के ग्राहक को अपने खाते को सुचारू रूप से चलाने के लिये बना कर रखनी होती है। बैंक आपका न्यूनतम औसत बैलेंस ना होने पर आपको शुल्क लगा सकता है। Minimum Balance का निर्धारण बैंक खाते के प्रकार पर निर्भर करता है। अलग अलग बैंक में मिनिमम बैलेंस की सीमा अलग अलग हो सकती है। एक ही बैंक में अलग अलग प्रकार के खातों की मिनिमम राशि की सीमा भी अलग अलग हो सकती है। यहां पढ़ें मोबाइल बैंकिंग क्या है हमारी साइट पर।



कई खातों में Minimum Balance आवश्यक नहीं

अक्सर बैंक अधिक सुविधा वाले खातों या पेरिओरिटी खातों के लिये अधिक औसत Minimum Balance की मांग करते हैं। शहरी ओर ग्रामीण इलाकों में भी Minimum Balance की सीमा अलग अलग हो सकती हे। कई खातों में मिनिमम राशि रखने की आवश्यक्ता नहीं होती। ऐसे खातों में बैंक कुछ सुविधाओं की कटौती कर सकते है। जनधन खाते में भी न्यूनतम राशि रखने की आवश्यक्ता नहीं होती। यहां पढ़िये Toll free Numbers of Banks and Insurance Companies.

क्या हम इसे निकलवा सकते हैं

यह आपका पैसा है और आप आवश्यकता पड़ने पर इसे निकलवा भी सकते हैं। मगर पूरे महीने के लिये आपको औसत Minimum Balance का बैलेंस बना कर रखना होगा। यानि यदि आपके खाते में आपकी शेष राशि किसी दिन Minimum Balance से नीचे गयी है तो महीने के बाकी दिनेों में इसे न्यूनतम राशि से अधिक रख कर औसत बनाया जा सकता है।

Minimum Balance कैसे गिनते हैं

इसे साधारण तरीके से समझते हैं। मान लीजिये आपके खाते के लिये आपको ₹5000 की मिनिमम राशि रखनी है। आप यदि महीने के 15 दिन अपने खाते में जीरो बैंलेंस रखते हैं और बाकी 15 दिन ₹10000 से अधिक का बैलेंस रखते हैं तो आपका औसत बैलेंस ₹5000 से अधिक हो जायेगा।

शुल्क से बचें

कोशिश करें कि खाते की राशि मिनिमम बैलेंस से कम ना होने पाये और केवल आपातकाल में ही इसे प्रयोग करें और इसके बाद जल्द ही इसका औसत ठीक कर लें जिससे कि आप शुल्क देने से बच जायें।

मिनिमम बैलेंस बना के रखने का बेहतर तरीका

अपने खाते की समय समय पर जांच करते रहें जिससे कि आपको पता रहे कि आपके खाते में कितना बैलेंस चल रहा है। यदि आपकी कोई EMI लगती है या अन्य कोई नियमित राशि खाते से कटती है तो इस पर नजर रखें औऱ जब भी जरूरत हो अपने खाते में राशि जमा कर अपने खाते के बैलेंस को तंदरुस्त रखें और शु्ल्क आदि से बचे रहें।

This was information about Minimum Balance and how you can maintain it and save charges levied by bank in Hindi.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *