न्यूनतम राशि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए

न्यूनतम राशि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए, कम पैसों से कैसे करें शेयरों में निवेश और शेयर बाजार में शुरुआत करने के लिए कितने पैसों की जरूरत होगी। Minimum amount to invest in Share Market in Hindi यानि न्यूनतम राशि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कितनी हो सकती है। शेयर बाजार में निवेश कितनी राशि से शुरू कर सकते हैं और किसी कम्पनी के कम से कम कितने शेयर खरीद सकते हैं। क्या होता है किसी कम्पनी के शेयर का ट्रेडिंग लॉट जिस में खरीद बिक्री की जा सकती है। शेयर बाजार के बारे में अधिक जानकारी और अन्य पहलुओं को जानने के लिये Share Market विस्तार से पढ़ें।



न्यूनतम राशि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए
शेयर बाजार में कम से कम कितना निवेश कर सकते हैं Minimum amount to invest in Share Market in Hindi.

न्यूनतम राशि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए

यदि आप भी यह समझते हैं कि शेयर बाजार केवल पैसे वालों के लिए है और ना जाने कितने पैसों से इसमें शुरुआत करनी होगी तो आप को बता दें कि आप बहुत ही कम राशि से इसमें निवेश कर सकते हैं। शेयर बाजार में कम से कम कितना निवेश कर सकते हैं निवेश किए जाने वाले शेयर पर निर्भर करेगी। वास्तव में यदि आप किसी ऐसे शेयर को खरीदते हैं जिसकी कीमत बीस रूपए है और उसका ट्रेडिंग लॉट 1 है तो आप बीस रुपए (ब्रोकरेज और चार्जेज़ अलग) से ही शुरुआत कर सकते हैं। आपकी निवेश की न्यूनतम राशि इस बात पर निर्भर करेगी कि जिस कम्पनी का शेयर खरीदना चाहते हैं उसकी चालू बाजार में कीमत कितनी है और उस शेयर का ट्रेडिंग लॉट कितने शेयरों का है। तो आपकी न्यूनतम निवेश राशि होगी चुने गए शेयर की कीमत उसके लॉट के अनुसार।



शेयर की कीमत पर निर्भर

अब यदि आप रिलायंस का शेयर खरीदना चाहते हैं और उसकी कीमत बाजार में एक हजार रुपए है और ट्रेडिंग लॉट एक है तो आपकी रिलायंस में निवेश की न्यूनतम राशि होगी एक हजार रुपए। इसी प्रकार यदि आप एक ट्रेडिंग लॉट वाले आयशर मोटेर्स जिसका दाम 22000 रुपए है में निवेश करना चाहते हैं तो आपकी निवेश की न्यूनतम राशि होगी 22000 रुपए। क्योंकि शेयरों की खरीद  बिक्री उनके ट्रेडिंग लॉट के अनुसार होती है।

शेयर का ट्रेडिंग लॉट

ट्रेडिंग लॉट किसी भी शेयर कि निर्धारित न्यूनतम संख्या होती है जिस पर उन शेयरों की खरीद बिक्री हो सकती है। हर कम्पनी के शेयरों का ट्रेडिंग  लॉट पहले से निर्धारित होता है। उस शेयर की ट्रेडिंग उसी लॉट या उसके गुनकों में की जा सकती है। डीमैट होने से पहले जब शेयरों की डिलीवरी शेयर सर्टिफिकेट के जरिए होती थी तब अधिकतर शेयरों का लॉट 100 शेयर निर्धारित रहता था। आजकल अधिकतर लॉट एक शेयर के ही होते हैं।

केवल कम क़ीमत वाले शेयर

यदि आप यह सोच कर निवेश करते हैं कि आप केवल कम कीमत वाले शेयर ही खरीदेंगे जिससे आपको कम निवेश करना पड़े तो केवल कीमत के आधार पर किसी शेयर में निवेश ना करें। किसी भी शेयर की कीमत उसकी वर्तमान और भविष्य की ग्रोथ की सम्भावनाओं पर आधारित होती है। कम कीमत किसी भी शेयर में निवेश करने का आधार नहीं हो सकती, उसके लिए आप उस कम्पनी के भविष्य की सम्भावनाओं को जांच कर ही उसमें निवेश करें।

अधिक क़ीमत वाले शेयर

इसी प्रकार इस बात की भी सम्भावना है कि जिस शेयर को हम महंगा समझ रहे हैं उस में ग्रोथ की सम्भावना अधिक हो। इसी लिए हम केवल इसी कारण से किसी शेयर को इग्नोर नहीं कर सकते क्योंकि वह पहले से अधिक कीमत पर ट्रेड कर रहा है।

कीमत पर ना जाएं

कम कीमत देख कर कभी कोई शेयर ना खरीदें। यदि आप शेयर बाजार में नए हैं तो पैनी शेयर कभी ना खरीदें। पैनी शेयरों की कीमत सबसे कम होती है मगर इनमें रिस्क सबसे अधिक होता है। शुरुआत में निवेश जानी मानी कम्पनी से ही करें। किस मित्र, साथी या ब्रोकर के कहने पर अनजानी कंपनी का शेयर कभी ना खरीदें। वास्तव में जब तक खुद को अच्छे से समझ ना आए, शेयर बाजार में सीधे निवेश करने से बचें और म्यूचूअल फंड में निवेश करें।

शेयर की मजबूती देखें

कीमत के बजाए शेयर के भविष्य की सम्भावनाएं देखें। उसके EPS, PE रेश्यो को समझें। भविष्य की परियोजनाओं को समझें। पिछले सालों का रिकार्ड देखें। किसी कंपनी का शेयर क्या देख कर खरीदना चाहिये यह जानने के लिये पढ़ें किस कंपनी का शेयर खरीदें हमारी साइट पर।

इस प्रकार यह ना सोचें कि शेयर बाजार में कम से कम कितना निवेश कर सकते हैं। अपने लिए अच्छे भविष्य वाली कम्पनी को निवेश के लिए चुनें और जितना आप निवेश करने की क्षमता रखते हैं उतने शेयर खरीद लें। निवेश करने से पहले इससे जुड़े जोखिम को भी भली भाँति समझ लें। Minimum amount to invest in Share Market in Hindi.

आगे पढ़ें किस कंपनी के शेयर खरीदें


Comments

7 responses to “न्यूनतम राशि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए”

  1. shankar mandal

    nice work sir
    i am from maharastra mumbai

  2. Shivam singh patel

    Sir सबसे पहले आप से मिली जानकारी के लिए आपको धन्यवाद!
    और सर मै भी शेयर बाजार मे कदम रखना चाहता हूं दिशा निर्देश दे

  3. धन्यवाद। हमारे लेख पढ़ते रहें। अपनी जानकारियाँ बढ़ाते रहें।

  4. Mithlesh Nandan

    Sir mai kuchh share kharidna chahta hu lambi avdhi k liye jaise 5 years, 10 years, 15 years, 20 years ke liye abhi kaun sa share kharidna achha rahega kripya hame suggest kare

  5. Shyamu Singh Rajpoot

    Sir क्या हम लोग भी शेयर मार्केटिंग में कुछ राशि इन्वेस्ट कर सकते है

  6. कोई भी कर सकता है।

  7. इस ब्लॉग पर हम किस शेयर में निवेश करना है यह सलाह नहीं देते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *