Mobile Banking Meaning In Hindi

Mobile Banking Meaning In Hindi. मोबाइल बैंकिंग क्या है और इसे कैसे करते हैं। मोबाइल पर बैंकिंग के कौन कौन से काम किये जा सकते हैं और किस तरह से यह हमारी रोजमर्रा की आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक हो रही है। आज के डिजिटल युग में पैसों के लेनदेन से ले कर बिल पेमेंट तक सब कुछ इससे संभव हो रहा है। मोबाइल बैंकिंग की जानकरी और इसे कैसे करते हैं विस्तार से हिंदी में जानते हैं। Mobile Banking Meaning In Hindi.



Mobile Banking in Hindi मोबाइल बैंकिंग क्या है
Mobile Banking in Hindi मोबाइल बैंकिंग क्या है

Mobile Banking Meaning In Hindi

किसी भी मोबाइल डिवाइस  से की गई बैंक ट्रांसेक्शन या लेन-देन को मोबाइल बैंकिंग कहते है।  यह किसी को वाट्सअप मैसेज भेजने  जितना आसान होता है। मोबाइल बैंकिंग कभी भी देर सवेर या  कहीं से भी की जा सकती है। इस की अपनी सीमाएं है और जो लेनदेन हम निजी तौर पर ब्रांच में जा कर या कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन बैंकिंग से कर सकते है वह सभी ट्रांसेक्शन करना कई बार मोबाइल पर संभव नहीं होता है। यहां पढ़िये Toll free Numbers of Banks.



Mobile Banking कैसे करें

आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र या बैंक की एप्प से Mobile Banking कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने बैंक की साइट के लिंक पर जा कर Mobile Banking कर सकते हैं।आप गूगल प्ले स्टोर पर जा कर अपने बैंक की एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं। पहली बार रजिस्टर करने के लिये आपको अपने खाते की संख्या, डेबिट कार्ड संख्या और इसके पिन की आवश्यक्ता हो सकती है। एक बार रजिस्टर करने के बाद आप अपने खाते में यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन कर सकते हैं। हर बार लॉगइन के समय आपको बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजेगा। इस OTP के बिना आप लॉगइन नहीं कर पायेंगे।

OTP क्या है

OTP का full form है One Time Password यानी एक बार प्रयोग होने वाला पासवर्ड। यह चार या छ अंकों का एक नंबर होता है जो कि कुछ देर के लिये ही वैलिड होता है। जब भी आप मोबाइल बैंकिंग के लिये लॉगइन करेंगे तो आप को अपने मोबाइल पर नया OTP मिलेगा। आप जितनी बार भी अपने बैंक खाते में लॉगइन करने की कोशिश करते हैं, हर बार आपको एक नया OTP मिलता है। एक बार प्रयोग केर बाद कोई भी OTP दोबारा काम नहीं करता है। OTP केवल आप के प्रयोग करने के लिये है और इसे कभी भी किसी दूसरे को नहीं बताना चाहिए।

OTP का महत्व

Two factor authentication लागू होने के कारण OTP के बिना Mobile Banking के लिये लॉगइन नहीं किया जा सकता। Two factor authentication का मतलब है दो तरीके से प्रमाणीकरण। यानी एक आपका पासवर्ड और दूसरा OTP. इन दोनों के कारण Mobile Banking सुरक्षित हो जाती है। यदि कोई आपका लॉगिन पासवर्ड जान भी ले तो भी बिना OTP के वह आपके खाते में लॉगइन नहीं कर सकेगा। OTP एक तरह से सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत की तरह काम करता है।

Mobile Banking से क्या क्या कर सकते हैं

What is Mobile Banking meaning and how to use it in Hindi. मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग किसी भी बैंक खाते में फंड ट्रांसफर करने के लिये किया जा सकता है। आप अपने एप्प से NEFT और RTGS ट्रांसफर भी कर सकते हैं। आप इससे डेबिट कार्ड ब्लॉक करने, नए डेबिट कार्ड का अनुरोध करने, चेकबुक के लिये अनुरोध करने, पिन नंबर बदलने जैसे कई काम आसानी से कर सकते हैं। इससे आप अपने खाते का बैलेंस जब चाहे चैक कर सकते हैं औऱ खाते की स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं। यहां NEFT in Hindi पढ़ें हमारी साइट पर।

आसान और सुविधाजनक

मोबाइल ने आज के डिजिटल युग में बैंकिंग को बहुत ही आसान बना दिया है और आज कल कई बैंक आधुनिक तरह की एप्स की सेवायें प्रदान करते हैं जिससे यह आसान, सुविधाजनक और मजेदार हो गई है|

वॉलेट्स ने किया और भी आसान

मोबाइल बैंकिंग से हम अपने मित्रों को पैसे भेज सकते हैं, दुकान पर शॉपिंग कर सकते हैं, बिलों का भुगतान कर सकते है और अन्य कई बैंक से संबंधित कार्य कर सकते हैं। आजकल भीम, फोनपे, पेटीएम और गूगल पे जैसे वॉलेट्स ने इसे और भी सरल बना दिया है। इन वॉलेट्स में अपने बैंक खाते को जोड़ कर भुगतान करना बहुत ही आसान हो गया है। इसका प्रयोग जिस दिन बैंक बंद हों उस दिन भी कर सकते हैं।

दूर दराज के क्षेत्रों के लिये असरकारक

वाकई इसने बैंक जाने, चेक लिखने या एटीएम तक जाने और वहां जा कर किये जाने वाले कई कामों को आसान कर दिया है जिन्हें अब हम घर बैठे कर सकते हैं। इसके द्वारा दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी सभी सुविधायें ले पा रहे हैं जहां बैंकों की शाखाएं दूर हैं। इससे पिछड़े क्षेत्रों में लेन देन और व्यापार को सुगम बनाने में मदद मिली है।

Mobile Banking करते समय सावधानियां

अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड कभी किसी को ना बतायें। OTP भी कभी किसी को ना बतायें। आपने मोबाइल का स्क्रीन हमेशा लॉक करके रखें। जहां तक हो सके कभी किसी दूसरे के मोबाइल पर मोबाइल बैंकिंग के लिये लॉगइन ना करें। आपके बैंक खाते की सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी ही है।

इसी प्रकार घर बैठे स्कूल फीस से लेकर बिलों के भुगतान, ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर मित्रों को पैसे भेजने तक कई काम सरलता से और चुटकी बजाते ही पूरे हो जाते हैं। इससे हर जगह नकदी ले कर चलने के झंझट से भी बचा जा सकता है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *