पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें

जानिए पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें कितनी हैं, किस योजना पर कितना ब्याज मिलता है। भारत सरकार द्वारा डाक घरों में लघु बचत योजनाएं चलाई जातीं हैं। इन योजनाओं पर ब्याज दरें हर तिमाही घोषित की जातीं हैं।



पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें 1 जनवरी 2023 से

अपडेट – यहां आपको 1 जनवरी 2023 से लागू ब्याज दरें बता रहे हैं।

1 जनवरी 2023 से सरकार ने पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। यह ब्याज दरें जनवरी से मार्च 2023 तिमाही के लिये हैं। यहाँ प्रस्तुत हैं 1 जनवरी 2023 Small Saving Schemes पर मिलने वाले ब्याज की दरें।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें

लागू होने की तारीख1 जनवरी 2023 से
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीमब्याज दर
डाक घर बचत खाता4%
डाक घर अवृति जमा खाता5.8%
डाक घर फिक्स्ड डिपॉजिट 1 वर्ष6.5%
डाक घर फिक्स्ड डिपॉजिट 2 वर्ष6.8%
डाक घर फिक्स्ड डिपॉजिट 3 वर्ष6.9%
डाक घर फिक्स्ड डिपॉजिट 5 वर्ष7%
डाक घर मासिक आय योजना6.6%
राष्ट्रीय बचत पत्र7%
किसान विकास पत्र7.2%
सुकन्या समृद्धि खाता7.6%

हर तिमाही बदलतीं हैं यह दरें

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों में सरकार द्वारा हर तिमाही यानी साल में चार बार बदलाव किया जा सकता है, इसलिये ताजा ब्याज दरें जानने के लिये भारतीय डाक घर की साइट पर देख सकते हैं।



डाक घर बचत योजनाएं

डाक घर बचत योजनाओं का संचालन भारत सरकार डाक विभाग के साथ मिल कर करती है। यह बचत योजनाएँ निवेश का सुरक्षित माध्यम हैं और इनमें रिटर्न की गारंटी होती है। एक बार जिस स्कीम में आप निवेश कर देते हैं, उस समय के ब्याज के अनुसार आपको पूरी निवेश अवधि की ब्याज दर मिलती है।

पॉपुलर सेविंग स्कीम्स

सरकार की गारंटी और दूर दराज के गांवों और हर जगह डाक घर बने होने के कारण डाकघर बचत योजनाएं बहुत लोगों में पॉपुलर हैं। खासकर मध्यम निम्न वर्ग, सरकारी कर्मचारी, महिलाएँ और रिटायर्ड लोग अपनी बचत को डाकघर की इन बचत योजनाओं में निवेश करते हैं। बहुत से सैलेरी पेशा इन योजनाओं पर मिलने वाले टैक्स छूट के कारण भी इन योजनाओं में निवेश करते हैं।

रिटायर्ड लोगों में भी लोकप्रिय

डाकघर बचत योजनाएँ रिटायर्ड लोगों में भी बहुत लोकप्रिय हैं। इसका प्रमुख कारण यह भी हो सकता है क्योंकि बहुत से सरकारी विभागों के पेंशन खाते डाकघरों में ही खुले होते हैं। पेंशन धारी इसीलिए डाकघर में निवेश को सुविधा जनक पाते हैं।

आप हमारी साइट पर डाक घर बचत योजनाओं के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं। सरकार कई बचत योजनाओं पर करों में छूट भी प्रदान करती है। यह बचत योजनाएं सुरक्षित निवेश होतीं हैं और इन पर रिटर्न की गारंटी होती है। यह बचत योजनाएँ सरकारी कर्मचारियों, गृहणियों और रिटायर्ड लोगों की निवेश के लिये पहली पसंद हैं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *