शेयर बाजार में निवेश

शेयर बाजार में निवेश कैसे करें यदि आपको शेयर मार्केट बारे में कम जानकारी है अथवा आप इस बाजार के नये खिलाड़ी हैं या आप चाहते तो हैं कि बाजार में निवेश करें मगर जानते नहीं कि क्या करें और कैसे करें तो आज हम आपको कुछ टिप्स देते हैं. कुछ और  निवेश के टिप्स Share Bazar Tips  यहाँ हैं. इस बाजार में हर कोई पैसा कमाना चाहता है मगर कई बार दोस्तों, रिश्तेदारों और साथ काम करने वालों की देखा देखी निवेश करके लोग फंस जाते हैं. जब भी शेयरों में निवेश करें तो अपनी समझ के साथ करें और जान लें कि उसमें कितना जोखिम हो सकता है. शेयर बाजार के बारे में अधिक जानकारी और अन्य पहलुओं को जानने के लिये Share Market in Hindi विस्तार से पढ़ें।



शेयर बाजार में निवेश
शेयर बाजार में निवेश

टिप्स से दूर रहें

आप भी कहेंगे कि यह क्या घालमेल है। साथ ही कह रहे हैं कि मैं आपको टिप्स देता हूं और साथ ही कह रहें हैं कि टिप्स से दूर रहें। वास्तव में मैं आपको किन कंपनियों के शेयरों में निवेश करें ऐसे टिप्स नहीं देने वाला। यहां मैं आपको यह बता रहा हूं कि कैसे शेयरों में निवेश करें। तो सबसे पहली बात मित्रों, रिश्तेदारों और ब्रोकरों के बताये टिप्स पर अथवा बाजार मैं फैली अफवाहों के आधार पर निवेश न करें। यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है।



स्वयं को शिक्षित करें

बैलेंश शीट तथा कंपनियों के नतीजों को पढ़ना और समझना सीखें।  यदि आपकी शिक्षा कॉमर्स स्ट्रीम से नहीं है तो थोड़ा और अधिक सावधान रहें। शेयर बाजार के बारे में जानकारी एकत्र करें। नियमित रूप से इक्नॉमिक टाइम्स जैसे समाचार पत्र पड़ें और CNBC आवाज जैसे चैनल देखें। दुनिया के शेयर बाज़ारों पर नज़र रखें और आसपास के सामाजिक, तकनीकी और आर्थिक बदलावों पर भी नज़र रखें। किस तरह की जानकारी एकत्र करें और किस आर्थिक  समाचार का कैसा असर शेयर बाज़ार पर होगा यह समझाया गया है शेयर बाजार में पैसा कमाना चाहते हैं तो खुद को रखें अप टू डेट में हमारी साइट पर। शेयर मार्केट में प्रयोग होने वाले शब्द और उनके अर्थ भी समझें।

जानकारियां एकत्रित करें

इसके अलावा इंटरनेट पर निवेश संबधी जानकारियां एकत्रित करें। जब आपको बाजार के बारे में आत्मविश्वास जागने लगे तो भी निवेश करने से पहले दो तीन कंपनियों को चुन लें जहां आपको लगे कि निवेश करना सही रहेगा। उसके बाद उन कंपनियों के भावों पर नियमित नजर रखें। कम से कम एक महीना अपनी इन कंपनियों पर नजर रखें। यदि लगे कि आपका चुनाव सही था तो आप बाजार में जाने के बारे में सोच सकते हैं।

शुरुआत कम पूंजी से करें

शुरुआत में नाम मात्र का निवेश करें और अनुभव प्राप्त  करें। एकदम से बड़ी रकम दांव पर न लागायें। वैसे भी बाजार में एक साथ बड़ा निवेश करने से बचना चाहिये और अपनी पूँजी का एक एक हिस्सा नियमित रूप से निवेश करना चाहिये। आप कम राशी से भी शेयर बाजार में शुरुआत कर सकते हैं। शेयर बाजार में कम से कम कितना निवेश कर सकते हैं आप यहां पढ सकते हैं।

अपने रिस्क को समझें

यदि आप नए खिलाडी हैं तो अपने रिस्क को समझें. जब हम कार चलाना सीख रहे होते हैं तो टक्कर होने का खतरा भी रहता है. शुरू के निवेश के फैसले गलत भी हो सकते हैं. बाजार में कभी कभी सुनामी भी आती है. बाजार की सुनामी में अच्छे अच्छे शेयर भी बह जाते हैं. बड़े से बड़े जानकार और अनुभवी लोग भी यहाँ घाटा खा सकते हैं. निवेश से पहले अपने रिस्क सहने की क्षमता का आकलन अवश्य करें.

शेयर बाजार में निवेश पर यह टिप्स आपको कैसे लगे अवश्य बतायें तथा तैयार हो जाएँ शेयर बाजार में निवेश के लिए.

आगे पढ़ें किस कंपनी के शेयर खरीदें


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *