SIP Meaning in Hindi एसआईपी क्या है

SIP Meaning In Hindi एसआईपी क्या है और इसमें निवेश के क्या फायदे और नुकसान हैं यहाँ आपको समझा रहे हैं हिंदी में। कैसे यह कम जोखिम के साथ अनुशासित निवेश का तरीका है और इसके क्या फायदे हैं। SIP की जानकारी कि कैसे अनुशासन के साथ थोड़ा थोड़ा नियमित जमा कर आप एक बड़ी रकम जोड़ सकते हैं। SIP में शेयरों या म्युचुअल फंड के अलावा कहां निवेश कर सकते हैं। SIP Full form and Meaning In Hindi.



SIP Meaning in Hindi - एसआईपी क्या है
SIP Meaning in Hindi

SIP Full Form in Hindi

SIP यानि Systematic Investment Plan हिंदी में कहेंगे व्यवस्थित निवेश योजना. मगर मैं इसे क्रमबद्ध निवेश योजना कहना चाहूँगा. SIP जिसे सिप भी कहा जाता है में एक बराबर समय के अंतराल में, एक बराबर राशि एक ही मद में निवेश की जाती है. मान लीजिये की एक निवेशक के पास पचास हजार रुपये है निवेश करने के लिए तो वह इन्हें एक ही दिन निवेश ना करके SIP में पांच हजार प्रति माह के हिसाब से दस माह तक निवेश करते हैं. यहां पढ़ें SIP vs RD in Hindi हमारी साइट पर।

SIP Meaning In Hindi एसआईपी क्या है

ऐसा प्लान है जिसमें हर महीने एक निश्चित राशी जमा की जाती है और जिससे एक निश्चित समय के बाद निवेशक को एकमुश्त राशी मिल जाती है उसे SIP कहते हैं। कम रिस्क में निवेश का एक आसान तरीका जिसमें अपने आप हर महीने एक निश्चित रकम जोड़ कर एक बड़े उद्देश्य के लिए बचत कर के एक मोटी रकम प्राप्त कर सकते हैं. आप चाहे नौकरी पेशा व्यक्ति हों या गृहणी Systematic Investment Plan में निवेश करके और हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा बचा कर अपने सपनों को पूरा करने लिए एक बड़ी रकम जमा कर सकते हैं.



SIP Meaning In Hindi – कम जोखिम के साथ अनुशासित निवेश

जिन्हें Share Market के विषय में अधिक जानकारी नहीं है उनके लिए SIP के द्वारा निवेश करना ही बेहतर तरीका है जिससे निवेशक का जोखिम कम हो जाता है. SIP निवेश एवं बचत की ऐसी पद्धति है जिसके अंतर्गत कोई भी निवेशक एक निश्चित अंतराल में एक निश्चित राशि अपने निर्धारित शेयर अथवा म्यूचुअल फण्ड में निवेश करता रहता है. Gold यानि सोने जैसी कमोडिटी में भी SIP द्वारा निवेश किया जाता है. SIP द्वारा निवेश करने से अनुशासित तरीके से निवेश करना आसान हो जाता है तथा निवेश का जोखिम भी कम हो जाता है. पढ़िए किस प्रकार आप SIP में निवेश करके एक करोड़ रुपये बना सकते हैं.

SIP in Hindi
SIP in Hindi

What is SIP meaning in Hindi and how it works.
आपने प्यासे कौवे की कहानी तो सुनी होगी. जिसके घड़े में पानी कम था और उसने छोटे छोटे पत्थर डाल कर घड़ा भर दिया और पानी पी लिया.

SIP Meaning In Hindi – सैलरी पेशा लोगों के लिये

कोई भी निवेशक SIP के द्वारा Share Market, Mutual Fund अथवा Gold ETF में निवेश कर सकता हैं। निवेश का अंतराल प्रति दिन, प्रति सप्ताह अथवा प्रति माह रखा जा सकता है। सैलरी पेशा लोगों के लिये यह निवेश का एक आसान उपाय है। हर माह अपनी सैलरी से कुछ बचत करके नियमित और अनुशासित ढंग से बड़ा निवेश किया जा सकता है। किसी भी Mutual Fund में एडवांस चैक दे कर अथवा ऑनलाइन ECS निर्देश दे कर सिप शुरू किया जा सकता है. SIP रु 500 प्रति माह जैसी छोटी राशि से भी करवाया जा सकता है.



Understanging SIP Meaning in Hindi

How SIP works in Hindi. आपको एक किस्सा सुनाते हैं जिससे आपको एसआईपी बेहतर तरीके से समझ आयेगा। रमेश और राजेश दो दोस्त हैं. दोनों ने अपनी अपनी पत्नियों को वादा किया कि अगली शादी की सालगिरह पर सोने का हार ले कर देंगे. रमेश पूरे साल इंतज़ार करते रहे कि जब सोना सस्ता होगा तब लेंगे. कई बार सोना सस्ता भी हुआ मगर रमेश को लगाता कि सोना अभी और सस्ता होगा. रमेश हार नहीं ले पाए और साल गिरह पर जो कीमत थी उसी पर हार लेनी पड़ा।

राजेश ने पहले महीने से ही गोल्ड ETF में SIP निवेश शुरू कर दिया. जब जब सोने की कीमत कम हुई या बढ़ी राजेश का निवेश हो जाता था. आप अंदाज लगा सकते हैं की हार की कीमत किसने ज्यादा ज्यादा दी होगी.

आपने प्यासे कौवे की कहानी तो सुनी होगी. जिसके घड़े में पानी कम था और उसने छोटे छोटे पत्थर डाल कर घड़ा भर दिया और पानी पी लिया. एसआईपी मुख्य रूप से शेयर मार्किट में छोटी छोटी राशि को नियमित रूप से अनुशाशन के साथ म्यूचुअल फण्ड द्वारा निवेश करने का आसान तरिका है.

SIP के फायदे
SIP के फायदे

Advantages of SIP in Hindi

SIP निवेश का एक बेहतरीन तरिका है. यहाँ हम SIP निवेश के फायदे बता रहे हैं.

  • Small Amount निवेश के लिये कम राशि
  • Low Risk कम रिस्क
  • Easy आसानी
  • Disciplined Investment अनुशासित निवेश
  • Best for Small Investors छोटे निवेशकों के लिये आदर्श
  • Flexibility लचीलापन
  • No Charges कोई चार्ज नहीं
  • Best for Beginners शुरुआत के लिये आदर्श

Small Amount निवेश के लिये कम राशि

SIP में निवेश के लिये बेहद कम राशि चाहिये होती है। आप ₹500 प्रति माह से भी शुरुआत कर सकते हैं। इस प्रकार छोटा निवेश जेब पर भारी नहीं पड़ता है और लंबी अवधि में यह बड़ी रकम बन सकती है।छोटी राशि निवेश के लिए निकालना आसान होता है. लम्बे समय तक छोटी छोटी राशि का निवेश आपको बड़े रिटर्न दे सकता है. सैलेरी पेशा लोग अपनी महीने के बजट से छोटी छोटी निवेश इसके जरिये कर सकते हैं। गृहणियां या छात्र भी कुछ राशि हर माह बचा कर इसमें निवेश कर सकते हैं।

Low Risk कम रिस्क

शेयर मार्किट में निवेश करने में हमेशा रिस्क जुड़ा रहता है। SIP द्वारा इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है। एक नियमित अंतराल में छोटा निवेश, निवेशकों के रिस्क को किसी हद तक कम कर देता है। निवेश से पहले म्यूचुअल फंड के निवेश में रिस्क को जान लें। SIP का सबसे बड़ा फायदा यही है. मान लीजिये किसी निवेशक के पास पचास हजार रुपये शेयर मार्किट में निवेश के लिए हैं. उसने इन्हें बाजार में एक साथ लगा दिया. अगले दिन बाजार ऊपर जाएगा अथवा नीचे कोई नहीं जानता. यही निवेश यदि थोड़े थोड़े अंतराल में बाँट कर किया जाए तो रिस्क में कमी आ जाती है.

Easy to Invest निवेश में आसानी

SIP में निवेश ऑनलाइन निर्देश दे कर किया जा सकता है। निश्चित तारीख को म्यूचुअल फण्ड आपके खाते से निशचित राशि लेकर आपके चुने हुए प्लान में निवेश कर देता है. इस तरह से हर बार निवेश का झंझट नहीं बचता है और स्वाचालित तरीके से निवेश हो जाता है। ना याद रखने की अवश्यकता और ना कहीं जाने की जरूरत। यहां पढ़ें SIP में निवेश कैसे करें

Disciplined Investment अनुशासित निवेश

एक बार बैंक को ECS मेंडेट देने के बाद व्यावस्थित तरीके से अपका निवेश शुरु हो जाता है। नियमित निवेश की आदत हो जाने से निवेश में अपने आप अनुशासन आ जाता है और आप लंबी अवधि तक निवेश करने में सक्षम हो जाते हैं।

Best for Small Investors छोटे निवेशकों के लिये आदर्श

ऐसे लोग जो एक साथ बड़ी राशि निवेश नहीं कर सकते वे Systematic Investment Plan का चुनाव करते हैं। इसमें मासिक आय पाने वाले, दुकानदार, गृहणियां और छात्र भी निवेश कर सकते हैं। क्योकि इसमें ₹500 प्रति माह तक भी निवेश कर सकते हैं तो जिनकी आय नियमित ना हो वे भी नियमित बचत कर सकते हैं।

Flexibility लचीलापन

SIP को कभी भी बंद करवा सकते हैं और इसे बंद करवाने की कोई पेनल्टी भी नहीं लगती है। आप एक छोटे समय के लिये इसे रुकवा भी सकते हैं। अपने लचीलेपन की वजह से लोगों को SIP में निवेश करना भा रहा है। यहां विस्तार से पढ़ें SIP को बंद कैसे करवायें हमारी साइट पर।

No Charges कोई चार्ज नहीं

SIP शुरू करने के लिये कोई अलग से चार्ज नहीं देना पड़ता है। फिर भी आपको इसके सभी लाभ मिलते हैं। बिना किसी अतिरिक्त खर्च के आप Systematic Investment Plan के सभी लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Best for Beginners शुरुआत के लिये आदर्श

ऐसे लोगों के लिये जो पहली बार निवेश में शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिये निवेश करने का यह आदर्श जरिया है। यह एक साथ निवेश कर बाजार में अचानक होने वाले रिस्क से निवेशकों को बचाता है।

Disadvantages of SIP in Hindi

SIP में निवेश के कुछ नुकसान भी हैं।

  • Lower returns in Bullish Markets बढ़ते बाजार में कम रिटर्न
  • Flexibility in Investment Day निवेश की तारीख में लचीलापन नहीं
  • Fixed Amount of Investment बंधी राशी में निवेश
  • Difficult to Pause अंतराल देना मुश्किल
  • Not suitable with Irregular Income अनियमित आय में मुशकिल

Lower returns in Bullish Markets बढ़ते बाजार में कम रिटर्न

यूं तो बाजार की चढ़ती उतरती चाल में SIP फायदेमंद रहता है मगर तेजी से लगातार लंबे समय तक बढ़ती मार्केट में SIP, एकमुश्त निवेश के मुकाबले कम रिटर्न दे सकता है। जब बाजार एकदम मंदी स्थिती में हों और आगे सिर्फ तेजी दिख रही हो तो एकमुश्त निवेश ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। मगर ऐसे मौके की पहचान बहुत कठिन हो सकती है।

Flexibility in Investment Day निवेश की तारीख में लचीलापन नहीं

SIP की Instalment एक निश्चित तारीख को आपके बैंक खाते में कट जाती है। इसमें बदलाव करना आसान नहीं होता है।

Fixed Amount of Investment बंधी राशी में निवेश

किसी महीने यदि अनापेक्षित खर्च आ जाये तो आप इसे कम नहीं कर सकते और कठिनाई सह कर भी SIP में निवेश करना पड़ सकता है।

Difficult to Pause अंतराल देना मुश्किल

इसे एकदम से रुकवाना या बंद करना मुश्किल हो सकता है। जब तक बैंक या वित्तीय संस्था जहां आपका SIP चालू है वे आपकी SIP रोकने का निवेदन प्रोसेस करते हैं तब तक आपके पैसा खाते से कट कर SIP में निवेश होता रहता है।

Not suitable with Irregular Income अनियमित आय में मुशकिल

यदी आपके पास नियमित आय का साधन नहीं है तो आपके लिए SIP में नियमित निवेश करने में कठिनाई हो सकती है। ऐसे में आय और निवेश में तारतम्य बैठाना कठिन हो सकता है।

How to Close SIP एसआईपी बंद करवाना

आगे बताते हैं कि SIP में अपना लक्ष प्राप्त कर लेने के बाद उसे बंद कैसे करवायें। आप अपनी एएमसी में इसके लिये निवेदन कर सकते हैं या ऑनलाईन अपना SIP बंद करवा सकते हैं। विस्तार से जानने ले लिये SIP बंद कैसे करवाएं पढ़ सकते हैं।

SIP in Down Market गिरते बाजार में एसआईपी

आपके SIP की अवधी में ऐसे समय भी आयेंगे जब बाजार में तेजी रहेगी और आपको अच्छे रिटर्न मिलेंगे साथ ही ऐसे दौर भी आयेंगे जब बाजार गिरेगा और आपका निवेश कुछ समय के लिये घाटे में जा सकता है। ऐसे समय में विचलित होने के बजाये धैर्य बनाये रखने की आवश्यक्ता है। यहां पढ़ें गिरते बाजार में SIP चालू रखने के फ़ायदे क्या हैं।

आशा है कि SIP meaning, features and benefits in Hindi पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि सिप क्या है और कैसे काम करता है।

आगे पढ़ें : SIP में निवेश कैसे करें


Comments

2 responses to “SIP Meaning in Hindi एसआईपी क्या है”

  1. Sir me two year k liy invest krna chaahti hu or risk b nhi Ho to best option Kya hoga

  2. Anurag Singh

    Sir Pranam
    aapne abhut acche se SiP k bare me bataya
    itna detail me koi nahi batata
    thank you Sir
    🙏🙏🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *