Top Mutual Fund स्कीम निवेश करने के लिए

टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम निवेश करने के लिए कौन सी हैं। निवेश  करने से पहले जान लें कौन सी म्यूचुअल फंड स्कीम का प्रदर्शन कैसा रहा है। पहली बार जब कोई निवेशक निवेश करना चाहता है तो उसके मन में सबसे पहले यही सवाल आता है कि कौन सी म्यूचुअल फंड स्कीम टॉप पर हैं। वे इसका जवाब मित्रों या सहयोगियें से पूछते हैं या इंटेरनेट पर सर्च करते हैं। सबको एक बनी बनायी लिस्ट चाहिए टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करने के लिए। यहां पढ़ें म्यूचुअल फंड्स कैसे खरीदें हमारी साइट पर। यहां पढ़ें म्यूचुअल फंड क्या है आसान हिंदी में।



टॉप म्यूचूअल फंड स्कीम निवेश करने के लिए
टॉप म्यूचूअल फंड स्कीम निवेश करने के लिए

Top Mutual Fund टॉप म्यूचुअल फंड

हालाँकि खोजने  पर हो सकता है कि आपको ऐसी म्यूचुअल फंड योजनाओं की सूची मिल जाए जिनका एक छोटी अवधि में ही प्रदर्शन अच्छा रहा हो। या फिर ऐसा हो सकता है कि आपको एक ही केटेगरी के म्यूचुअल फंड योजनाओं की सूची मिल जाए। ऐसा ना हो कि निवेश के बाद आपको सोचना पढ़ जाए कि मैंने सही निवेश किया भी है कि नहीं। ऐसी सभी दुविधाओं को दूर करने के लिए यहाँ हम दे रहे हैं मार्च 2018 में क्रिसिल द्वारा रैंकिंग में टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम तीन अलग अलग श्रेणियों से यानी मल्टी कैप फंड, लार्ज कैप फंड और ELSS. साथ ही पढ़ें ELSS में निवेश से पहले जानने योग्य बातें हमारी साइट पर।



Multi Cap Fund मल्टी कैप फ़ंड

इस श्रेणी में म्यूचुअल फंड मुख्य रूप से सभी सूचीबद्ध शेयरों से चुने गए शेयरों में निवेश करते हैं।

Principal Multi Cap Growth Fund (G) प्रिन्सिपल मल्टी कैप ग्रोथ फ़ंड

28 सितम्बर 2018 को इस स्कीम में NAV ₹ 137.220 है। जून 2018 को इस स्कीम का AUM ₹589.07 था।  इस स्कीम में मिले रिटर्न इस प्रकार हैं

1 वर्ष  3.6%
2 वर्ष  11.2% वार्षिक 
3 वर्ष  14.9% वार्षिक
5 वर्ष  20.6% वार्षिक

UTI Equity Fund (G) यूटीआई इक्वटी फ़ंड

28 सितम्बर 2018 को इस स्कीम में NAV ₹ 134.83 है। जून 2018 को इस स्कीम का AUM ₹4,677.04 था।  इस स्कीम में मिले रिटर्न इस प्रकार हैं

1 वर्ष  11.3%
2 वर्ष  10.1% वार्षिक
3 वर्ष  10.8% वार्षिक
5 वर्ष  17.1% वार्षिक

Large Cap Fund लार्ज कैप फ़ंड

लार्ज कैप फंड भारतीय बाजारों  में सूचीबद्ध सबसे बड़े 100 शेयरों (उच्चतम बाजार पूंजीकरण) से निवेश के लिए स्टॉक का चयन करते हैं। बड़े शेयरों में कम जोखिम होने की सम्भावना रहती है जबकि छोटे शेयरों में कीमतें बढ़ने की संभावना अधिक हो सकती है।

Axis Bluechip Fund (G) एक्सिस ब्लूचिप फ़ंड

28 सितम्बर 2018 को इस स्कीम में NAV ₹ 26.54 है। जून 2018 को इस स्कीम का AUM ₹ 1,786.82 था।  इस स्कीम में मिले रिटर्न इस प्रकार हैं

1 वर्ष  12.4%
2 वर्ष  13.5% वार्षिक
3 वर्ष  13.0% वार्षिक
5 वर्ष  16.1% वार्षिक



HSBC Large Cap Equity Fund (G) HSBC लार्ज कैप फ़ंड

28 सितम्बर 2018 को इस स्कीम में NAV ₹ 199.31 है। जून 2018 को इस स्कीम का AUM ₹ 402.73 था।  इस स्कीम में मिले रिटर्न इस प्रकार हैं

1 वर्ष  5%
2 वर्ष  9.4% वार्षिक
3 वर्ष  12.1% वार्षिक
5 वर्ष  14.6% वार्षिक

ELSS इक्विटी लिंकड सेविंग स्कीम

ये म्यूचुअल फंड बड़े पैमाने पर स्टॉक में ही पोर्टफोलियो बनाए रखते हैं। हालांकि आप खरीदी गयीं यूनिट्स को 3 साल तक नहीं बेच सकते हैं। आप इस योजना में  80 सी के तहत टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Invesco India Tax Plan (G) इनवेस्को इंडिया टैक्स प्लान

28 सितम्बर 2018 को इस स्कीम में NAV ₹ 49.15 है। जून 2018 को इस स्कीम का AUM ₹ 479.08 था।  इस स्कीम में मिले रिटर्न इस प्रकार हैं

1 वर्ष  10.9%
2 वर्ष  11.8% वार्षिक
3 वर्ष  12.1% वार्षिक
5 वर्ष  21.3% वार्षिक

Axis Long Term Equity Fund एक्सिस लॉंग टर्म इक्विटी फ़ंड

28 सितम्बर 2018 को इस स्कीम में NAV ₹ 41.81 है। जून 2018 को इस स्कीम का AUM ₹ 14,939.31 था।  इस स्कीम में मिले रिटर्न इस प्रकार हैं

1 वर्ष  8.7%
2 वर्ष  12% वार्षिक
3 वर्ष  11.2% वार्षिक
5 वर्ष  23% वार्षिक

मेरा मानना है कि शुरुआत करने के लिए नए निवेशकों को टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम निवेश करने के लिए दी गयी मेरी यह सूची सहायक होगी और निवेशकों को कहां निवेश करना है इसका निर्णय लेने में आसानी होगी।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *