Key Man Insurance In Hindi कीमैन इंश्योरेंस क्या है, कौन इसे ले सकता है, इसके क्या लाभ हैं और की मैन इंश्योरेंस के क्या नियम हैं। इसे Key Person Insurance प्रमुख व्यक्ति बीमा, Key Woman Insurance की वुमेन इंश्योरेंस या Business Life Insurance बिजनेस लाईफ इंश्योरेंस भी कहा जाता है। यहां इसके बारे में विस्तार से हिंदी में चर्चा करते हैं। Key Man Insurance meaning in Hindi.



Key Man Insurance In Hindi
Key Man Insurance In Hindi

Key Man Insurance Meaning in Hindi

ऐसी जीवन बीमा पॉलिसी जिसे कोई कंपनी आपने मुख्य कर्मचारी या एक्जीक्यूटिव के जीवन पर खरीदती है उसे Key Man Insurance कहते हैं। कंपनी इस बीमा योजना की लाभार्थी होती है और बीमा पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान करती है।अपने मुख्य कार्यकारी के नुकसान से कंपनी के संचालन पर बड़ा नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है इसलिये कीमैन इंश्योरेंस की आवश्यकता होती है। कार्यकारी की मृत्यु से प्राप्त भुगतान कंपनी के लिये एक नया व्यक्ति खोजने या व्यवसाय को बचाने के लिए अन्य रणनीतियों को लागू करने के काम आता है।

Who can take Keyman Insurance किसके लिेए है की मैन इंश्योरेंस

किसी भी छोटे बिजनेस में मुख्य व्यक्ति आमतौर पर उस कंपनी का मालिक, संस्थापक या प्रमुख कर्मचारी हो सकते हैं। मुख्य योग्यता यह होगा कि व्यक्ति की अनुपस्थिति कंपनी को भारी नुकसान दे सकती है। यदि ऐसा है तो कंपनी को Key Man Insurance के बारे में निश्चित रूप से विचार करना चाहिये।



Key Man Insurance in Hindi – कीमैन इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे काम करती है

प्रमुख व्यक्ति बीमा पॉलिसियों के लिए कंपनी अपने प्रमुख कर्मचारी पर एक जीवन बीमा पॉलिसी खरीदती है, प्रीमियम का भुगतान करती है और कंपनी ही पॉलिसी की लाभार्थी होती है। मृत्यु की स्थिति में कंपनी सम एश्योर्ड प्राप्त करती है। इन धन के इस्तेमाल से कंपनी एक नये कर्मचारी को ढूंढ सकती है, कर्ज का भुगतान कर सकती है, कर्मचारियों को भुगतान कर सकती है और व्यवस्थित तरीके से व्यापार को बंद कर सकती है।

Who should take Keyman Insurance किसके लिये लेना चाहिये

यह निर्धारित करने के लिए कि किसी व्यवसाय को इस तरह की कवरेज की आवश्यकता है या नहीं, कंपनी के अधिकारियों को यह देखना होगा कि अल्पावधि में कौन ऐसा व्यक्ति है जिसके बिना कंपनी का काम नहीं चल सकता। कई छोटे व्यवसायों में यह मालिक ही होता है जो अधिकांश काम करता है जैसे कि खाते बनाना, कर्मचारियों का प्रबंधन करना और प्रमुख ग्राहकों को संभालना। इस व्यक्ति के ना रहने पर व्यवसाय बंद ही हो जाएगा। कोई ऐसा एंपलॉयी भी हो सकता है जिसके पास विशिष्ट तकनीकि कौशल हो और उसके ना रहने से कंपनी को आर्थिक हानी झेलनी पड़ जाये। मुख्य रूप से निम्न लोग कीमैन बीमा के पात्र हो सकते हैं:

  • कंपनी के निदेशक
  • प्रमुख सेल्स मैनेजर
  • प्रमुख प्रोजेक्ट मैनेजर
  • विशिष्ट कौशल वाले लोग

Tax Saving on Keyman Insurance कर बचत

कोई भी कंपनी जो अपने कर्मचारी के लिए कीमैन इंश्योरेंस खरीद रही है, वह आयकर अधिनियम की धारा 37 (1) के तहत व्यवसाय व्यय के रूप में पॉलिसी के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम की कटौती का दावा कर सकती है। सीधी भाषा में समझें तो इस पॉलिसी पर दिये गये प्रीमियम को कंपनी अपने खर्चों में डाल सकती है। दिया गया प्रीमियम बीमित व्यक्ति की आय में नहीं जोड़ा जाता। इस बीमा के सभी क्लेम जैसे कंपनी द्वारा प्राप्त मैच्यिरिटी, सरैंडर वैल्यू या डैथ बैनिफिट कंपनी की कर योग्य आय में जोड़े जाते हैं।

यह थी हमारी कोशिश प्रमुख व्यक्ति बीमा को आसान हिंदी में समझने की।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *