शेयर मार्केट में कैसे बनाएं पैसे

शेयर मार्केट में कैसे बनाएं पैसे यह समझना बहुत आसान नहीं तो ज्यादा मुश्किल भी नहीं है। क्या आप भी डरते हैं शेयर मार्केट  की ऊंची नीची चाल से? जिस चीज से आपको डर लगे उस चीज के बारे में अधिक से अधिक जानकारी एकत्र करना शुरू कर दीजिये, आपका डर समाप्त होने लगेगा।



शेयर मार्केट में कैसे बनाएं पैसे
शेयर मार्केट में कैसे बनाएं पैसे

रिस्क और रिवॉर्ड Risk and Rewards

आईये देखें अब तक की शेयर मार्केट  की चाल और उसे थोड़ा समझने की कोशिश करें। मुम्बई स्टाक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक जिसे संक्षेप में सेंसेक्स कहा जाता है, वहां के सर्वोच्च 30 शेयरों पर आधारित है। कैसे होती है शेयर बाज़ार की ऊँची नीची चाल और कैसे बनाया जाता है उससे पैसा। शेयर बाज़ार में निवेश करना है तो रिस्क और रिवॉर्ड दोनों मिलेंगे कैसे करें इनका सामना और शेयर मार्केट में कैसे बनाएं पैसे इसे समझिए आसान भाषा में। शेयर बाजार के बारे में अधिक जानकारी और अन्य पहलुओं को जानने के लिये Share Market meaning in Hindi विस्तार से पढ़ें।

शेयर मार्केट में कैसे बनाएं पैसे – लंबी अवधी में सदैव लाभ

सेंसैक्स का आधार है 31 मार्च 1979. इस दिन यदि किसी व्यक्ति ने बिना किसी रिसर्च के केवल टाप के 30 शेयरों में एक लाख रुपये निवेश किये होते तो आज  यानी 12 जनवरी 2015 को उनकी कीमत लगभग 276 गुणा यानी दो करोड़ छयत्तर लाख रुपये होती।

शेयर बाजार में लंबी अवधी का निवेश सदैव लाभ देता है क्योंकि लम्बी अवधी की चाल पूर्णतः औद्योगिक विकास पर निर्भर करती है। छॊटी अवधी में बाजार भावनाओं पर आधरित होता है तथा उस समय के समाचारों और घटनाओं से प्रभावित हो सकता है।

छोटी अवधि में जोखिम अधिक

यदि आप एक वर्ष के लिये निवेश करते हैं तो मार्च 2005 तक के आंकड़ॊं के अनुसार 26 के अनुपात में हानि की संभावना है 10. और यदि आप पांच वर्ष तक निवेशित रहते हैं तो 22 के अनुपात में हानि की संभावना है मात्र 3. इसी प्रकार यदि आप 15 या अधिक वर्षों तक निवेशित रहते हैं तो हानि की संभावना बचती ही नहीं।

छोटी अवधी में आप असाधारण लाभ अथवा असाधारण हानि प्राप्त कर सकते है यानि बाजार रोलरकोस्टर सा चलता प्रतीत होता है। लम्बी अवधी में बाजार वास्तविक औद्योगिक विकास के बराबर जरूर पंहुंच जायेगा यानी बाजार रॉकेट की तरह केवल ऊपर की और ही जाता दिखता है। इसे आप यहां दिये आंकड़ों से भली प्रकार समझ सकते हैं। तो बाजार का पहला मंत्र है धैर्य।

चाहे तो अच्छी और जानी मानी ग्रोथ ओरेंटेड कम्पनियों का ख़ुद का पोर्टफोलिओ बनाइए या टॉप की 30 कम्पनियों में सेन्सेक्स के अनुसार निवेश कीजिए। चाहे SIP द्वारा निवेश कीजिए। अपने निवेश की अवधि लम्बी रखिए और निवेश की गयी कम्पनियों का चुनाव टॉप की कम्पनियों में से कीजिए। अपने निवेश को डिवर्सिफ़ाई कीजिए। अलग अलग उद्योग, अलग अलग मार्केट कैप के आकार की कम्पनियों में निवेश कीजिए। सीधे बाज़ार में निवेश कीजिए या म्यूचूअल फ़ंड का रास्ता अपनाइए। आप अवश्य शेयर मार्केट में पैसा बनाएँगे।

आगे पढ़ें किस कंपनी के शेयर खरीदें


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *