Account number यानी खाता संख्या क्या है और इसे कैसे जानें, इसका क्या महत्व एवंम उपयोग हैं। यह भी बतायेंगे कि अपना Account Number कैसे खोजें। हिंदी के इस लेख में जानते हैं अकाउंट नंबर के बारे में विस्तार से आसान भाषा में जानकारी।



Account Number क्या है

Account Number क्या है

Account number यानी खाता संख्या आपके बैंक खाते की पहचान है। खाता संख्या चेक बुक और पासबुक पर लिखी रहती है। बैंक से किसी भी लेन देन करने के लिए खाता संख्या की आवश्यक्ता पड़ सकती है।



खाते की पहचान

किसी भी बैंक अकाउंट को उसके अकाउंट नंबर से पहचाना जाता है। यह एक अनूठा, अद्वितीय या यूनीक नंबर होता है। प्रत्येक खाताधारक को अलग खाता संख्या मिलती है। किसी भी दो बैंक के दो खातों का नंबर भी एक जैसा नहीं होता है। प्रत्येक खाताधारक को उसके खाते के लिए यह नंबर दिया जाता है जिससे कि वह ग्राहक अपने खाते को पहचान सके और इसी नंबर के आधार पर अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सके।

भारत में सरकारी बैंक 11 अंकों का खाता नंबर प्रयोग में लाते हे जबकि निजी बैंक 12 या 14 अंकों का खाता नंबर प्रयोग करते हैं। अकाउंट नंबर के शुरुआती अंक खाते की पहचान के लिए होते हैं जिसमें खाते का प्रकार और ब्रांच का कोड समाहित हो सकते हैं।

अपना Account Number कैसे जानें

Account Number या खाता संख्या जानने के कई तरीके हो सकते हैं जिनमें प्रमुख हैं

  • वेलकम लेटर के द्वारा
  • चेकबुक द्वारा
  • पासबुक या बैंक स्टेटमेंट के द्वारा
  • नेट बैंकिंग द्वारा
  • बैंक की ब्रांच से

वेलकम लेटर के द्वारा

जब आप नया खाता खुलवाते हैं तो बैंक आपको एक वेलकम किट भेजता है जिसमें वेलकम लेटर या स्वागत पत्र होता है। इस वेलकम लेटर में आपका ब्रांच, कस्टमर आईडी, खाता संख्या, IFSC कोड तथा अन्य जानकारी दी होती है।

चेकबुक द्वारा

आमतौर पर आपके चेक पर भी बाईं तरफ बैंक के नाम और शाखा के पते के नीचे आपका खाता संख्या छपा होता हैं।

पासबुक या बैंक स्टेटमेंट के द्वारा

पासबुक पर सबसे पहले पेज पर खाता संख्या लिखी होती है तथा बैंक स्टेटमेंट पर सबसे ऊपर Account Number लिखा मिल जाएगा।

नेट बैंकिंग द्वारा

अपने खाते का नंबर जानने का यह आसान तरीक़ा है। अपने खाते में लॉगइन करके आप अपने खाते की डिटेल देख सकते हैं।

बैंक की ब्रांच से

आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर भी अपने खाते की जानकारी कंसोल कर सकते हैं। बेहतर है कि बैंक की जिस शाखा में आपका खाता है उसी शाखा में जाएं अपने खाते की जानकारी प्राप्त करने के लिए।

Account Number का उपयोग

आपके खाते की सभी प्रविष्टियों से आपका खाता नंबर जुड़ा रहता है। आप यदि अपने खाते में कैश या चेक जमा करवाना चाहते हैं तो पे इन स्लिप में आपको अपनी खाता संख्या भरनी आवश्यक है।

ध्यान रखने योग्य बातें

किसी भी खाते से अलग अलग खाता संख्या, कस्टमर आईडी और एटीएम नंबर जुड़े हो सकते है इसलिए इन तीनों में ग्राहक को कन्फ्यूज नहीं होना चाहिए। चेक पर भी खाता नंबर के अलावा चेक नंबर तथा MICR कोड लिखे होते हैं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *