बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

बैंक बैलेंस कैसे चेक करें अपने खाते का। यहां आपको बताते हैं कि आप कैसे और किन तरीकों से अपने बैंक खातों का बैलेंस चैक कर सकते हैं। कैसे आप ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, SMS द्वारा, ATM से या बैंक में जाकर अपने खाते का वर्तमान बैलेंस क्या है यह पता कर सकते हैं।



बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

यह जानना महत्वपूर्ण है कि आपके बैंक खाते में कितना पैसा पड़ा है और आपके खाते का कितना हिस्सा तत्काल खर्च के लिए उपलब्ध है। अपने खाते की नियमित रूप से जाँच करने से आपको यह समझने में मदद मिलती है कि आप वित्तीय रूप से कहाँ खड़े हैं, और आपके खाते में कौन से लेन-देन क्लियर हो गए हैं। इससे आप अपने खाते में आई किसी समस्या जैसे कोई धोखाधड़ी या गलती का भी पता लगा सकते हैं।

अलग अलग तरीके से बैंक बैलेंस चेक करना

बैंक खाते का बैलेंस पता करने के प्रमुख तरीके हैं जिन पर हम आसान भाषा में विस्तार से चर्चा करेंगे:

  • ऑनलाइन बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग
  • मोबाइल एप
  • SMS द्वारा
  • ATM से
  • बैंक के कस्टमर केयर से
  • बैंक ब्रांच में जा कर


ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करें

आप कभी भी ऑनलाइन बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से अपने बैंक खाते में शेष राशि की जांच कर सकते हैं। इसके लिये अपने बैंक की वेबसाइट पर कंप्यूटर या मोबाइल से जायें और यह पता करें कि आपकी खाता जानकारी को ऑनलाइन कैसे एक्सेस किया जाए। ज्यादातर मामलों में आपको “लॉगिन” या “खाता एक्सेस” जैसे विकल्प बैंक की साइट पर मिल जायेंगे। यदि आप पहली बार आपने बैंक की साइट पर जायेंगे तो “Register” या “First time user” जैसे विकल्पों का चयन करें। मोबाइल बैंकिंग से आप बैलेंस चेक करने के अलावा और भी बहुत से बैंक के काम कर सकते हैं।

मोबाइल एप से बैंक बैलेंस देखना

मोबाइल फोन और टैबलेट से खातों का बैलेंस कहीं से भी जांचना आसान हो जाता है। अधिकांश बैंक अपनी ऐप्स प्रदान करते हैं जिनसे आप अपने खाता का शेष बैलेंस ऑनलाइन देख सकते हैं। ऐप्स का प्रायोग आमतौर पर आसान होता है और इस पर आप डेस्कटॉप कंप्यूटर से भी अधिक बैंक संबंधी कार्य कर सकते हैं।

SMS द्वारा बैंक बैलेंस जानना

आप SMS अलर्ट द्वारा बैंक खाते का बैंलेंस प्राप्त कर सकते हैं। लगभग सभी बैंक यह सुविधा प्रदान करते हैं। सभी बैंक एक नंबर भी प्रदान करते हैं जिससे आप अपना बैंलेंस SMS द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से USSD कोड *99# डायल करके भी बैंलेंस प्राप्त करने के अलावा कई बैंकिंग कार्य कर सकते हैं। अपने मोबाइल से *99# डायल करते ही इसके लिये आपको कई विकल्प प्राप्त हो जायेंगे।

ATM द्वारा बैंक बैलेंस चेक करें

आप अपने बैंक के नजदीकी ATM पर जा कर खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिये अपने ATM कार्ड या डेबिट कार्ड को वहां दिये खांचे में डालिये और स्क्रीन पर दिये गये अनुदेशों के अनुसार बटन दबाइये। ध्यान रहे कि दूसरे बैंक का ATM प्रयोग करने पर आपको शुल्क देना पड़ सकता है इसलिये या तो अपने बैंक के ATM पर ही जायें या दूसरे बैंक के ATM पर चार्ज लगेगा या नहीं इसकी जांच कर लें।

बैंक के कस्टमर केयर से

सभी बैंक फोन बैंकिंग के लिये कस्टमर केयर नंबर प्रदान करते हैं। आप वहां फोन करके अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं। हो सकता है कि फोन बैंकिंग पर किसी अधिकारी से बात करने के लिये काम के घंटे निश्चित हों। फोन बैंकिंग पर ऑटोमैटिक तरीके से बैलेंस जानने का विकल्प भी मिलता है।

बैंक ब्रांच में जा कर

आप बैंक की शाखा में जाकर अपने खाते की जानकारी ले सकते हैं। आपनी पास बुक को आपडेट करवा सकते हैं या ताजा बैंक स्टेटमेंट भी ले सकते हैं। इसमें आपको अपने खाते में हुई सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जायेगी। नियमित अंतराल में अपने खाते की जानकारी स्टेटमेंट द्वारा या ऑनलाइन बैंकिंग से अवश्य प्राप्त परते रहना चाहिये। बैंक शाखा के अलावा बैंक सुविधा केंद्र और बैंक मित्र भी आपको सहयोग करने के लिये उपलब्ध रहते हैं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *