Top Insurance Companies in Hindi

Top Insurance Companies in Hindi भारत की जीवन बीमा कंपनियां कौन सी हैं जानते हैं उनके बारे में। यहां हम आपको भारत की टॉप 10 लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के बारे में बता रहे हैं। आधिकतर जीवन बीमा कंपनियां किसी वित्तीय संस्थान द्वारा शुरू की गईं हैं। जानिए कौन हैं इन कंपनियों के प्रोमोटर और इन कंपनियों ने कितना प्रथम वर्ष प्रीमियम एकत्र किया मार्च 2108 को समाप्त हुए वर्ष में।



Top Insurance Companies in Hindi
भारत की जीवन बीमा कंपनियां

Top Insurance Companies in Hindi – आर्थिक हानि का ख्याल

हम सभी को जिंदगी में अलग-अलग जोखिमों का सामना करते हैं – दुर्घटना में होने वाला जोखिम, बीमार पड़ना, प्राकृतिक आपदा और सबसे बढ़कर जिंदगी का जोखिम। ये सभी जोखिम न केवल दर्द और पीड़ा देते हैं बल्कि आर्थिक रूप से भी हानि पहुंचाते हैं। बीमा ऐसी परिस्थितियों को सामना करने में हमें सहायता करता है। यह परेशानी के समय में होने वाली आर्थिक हानि का ध्यान रखने में हमारे काम आता है।



Top 10 Insurance Companies in Hindi

इस लेख में हम भारत की 10 शीर्ष जीवन बीमा कंपनियों पर एक नज़र डालेंगे। कई मापदंड हैं जिनके आधार पर इस तरह की सूची तैयार की जा सकती है: प्रीमियम संग्रह, राजस्व, लाभ, भौगोलिक क्षेत्र, संपत्ति, और बहुत कुछ। निम्नलिखित सूची फर्स्ट ईयर प्रीमियम संग्रह पर केंद्रित हैं। सभी आंकड़े 31 मार्च 2018 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के हैं और IRDA की साइट से लिये गये हैं।

  • LIC of India भारतीय जीवन बीमा कंपनी
  • HDFC Standard Life
  • SBI Life
  • ICICI Prudential Life
  • Max Life Insurance
  • Bajaj Allianz
  • Kotak Mahindra
  • Aditya Birla Sun Life
  • TATA AIA Life
  • DHFL Pramerica

यहां Top Insurance Companies in Hindi के बारे में विस्तार से बता रहे हैं

भारतीय जीवन बीमा निगम LIC of India

LIC of India भारत में सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है जिसकी स्थापना 1956 में हुई थी और 2018 में समाप्त हुए वित्त वर्ष में देश में ₹1,34,551 करोड़ कुल जीवन बीमा प्रथम वर्ष प्रीमियम एकत्र कर ना सिर्फ नंबर एक बनी रही अपितु सभी निजी बीमा कंपनियों के कुल प्रथम वर्ष प्रीमियम का दोगुना से ज्यादा प्रथम वर्ष प्रीमियम एकत्र किया। यह इस वर्ष में देश में एकत्र किये गये कुल जीवन बीमा प्रथम वर्ष प्रीमियम का 69.40% है।

HDFC स्टैंडर्ड लाइफ

HDFC स्टैंडर्ड लाइफ, एचडीएफसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी हाउसिंग फाइनेंस इंस्टीट्यूट और वैश्विक निवेश कंपनी स्टैंडर्ड लाइफ एबरडीन के बीच संयुक्त उद्यम है।2000 में स्थापित, एचडीएफसी लाइफ भारत की प्रमुख जीवन बीमा कंपनी है जो व्यक्तिगत और ग्रुप इंश्योरेंस के कई योजनाएं प्रदान करती है। इनमें विभिन्न ग्राहकों की जरूरतों जैसे कि संरक्षण, पेंशन, बचत, निवेश और स्वास्थ्य की बीमा आवश्यक्ताओं के लिये अलग अलग प्लान हैं। मार्च 31, 2018 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 11349 करोड़ का प्रथम वर्ष प्रीमियम एकत्र किया।



SBI लाइफ

SBI Life भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनियों में से एक है। यह भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक और अग्रणी वैश्विक बीमा कंपनी बीएनपी पारिबा कार्डिफ के बीच एक संयुक्त उद्यम हैं। मार्च 31, 2018 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 10965 करोड़ का प्रथम वर्ष प्रीमियम एकत्र किया।

ICICI प्रूडेंशल लाइफ

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ICICI Prudential Life) को ICICI Bank Limited और Prudential Corporation Holdings Limited द्वारा प्रमोट किया गया है।आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने वित्तीय वर्ष 2001 में अपना परिचालन शुरू किया था। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ एनएसई और बीएसई में सूचीबद्ध होने वाली भारत की पहली बीमा कंपनी है। 2018 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 9118 करोड़ का प्रथम वर्ष प्रीमियम एकत्र किया।

Max लाइफ इंश्योरेंस

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, मैक्स इंडिया लिमिटेड ग्रुप का एक हिस्सा है। यह मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज और मित्सुई सुमितोमो बीमा कंपनी के बीच एक संयुक्त उद्यम है। इसकी स्थापना 2000 में की गई थी और इसका संचालन 2001 में शुरू हुआ था। 2018 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 4348 करोड़ का प्रथम वर्ष प्रीमियम एकत्र किया।

बजाज अलियांज Bajaj Allianz

बजाज अलियांज लाइफ इंश्योरेंस, Bajaj Finserv Limited, जो कि Bajaj Group of India का हिस्सा है और एक यूरोपीय वित्तीय सेवा कंपनी Allianz SE के साझे वाली कंपनी है। बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने 2001 को परिचालन शुरू किया। 2018 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 4290 करोड़ का प्रथम वर्ष प्रीमियम एकत्र किया।

कोटक महिंद्रा Kotak Mahindra Life Insurance

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की स्थापना 2001 में हुई थी। कोटक लाइफ इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड का हिस्सा है। 2018 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 3404 करोड़ का प्रथम वर्ष प्रीमियम एकत्र किया।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ Aditya Birla

आदित्य बिड़ला सन लाइफ इश्योरेंस, आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (ABCL) का हिस्सा है जो कि आदित्य बिड़ला समूह की वित्तीय कंपनी है। इसकी स्थापना 2000 में हुई थी और कंपनी ने 2001 से परिचालन शुरू किया था। 2018 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 2662 करोड़ का प्रथम वर्ष प्रीमियम एकत्र किया।

TATA AIA लाइफ

TATA AIA लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड एक संयुक्त उद्यम कंपनी है जिसका गठन Tata Sons Ltd. और AIA Group Ltd. (AIA) द्वारा किया गया है। 2018 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 1489 करोड़ का प्रथम वर्ष प्रीमियम एकत्र किया।

DHFL प्रामेरिका

DHFL प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस, डीएचएफएल इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (डीआईएल) जो कि दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और प्रूडेंट इंटरनेशनल इंश्योरेंस होल्डिंग्स के बीच एक संयुक्त उद्यम है। इसकी स्थापना 2013 में हुई थी। 2018 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 1449 करोड़ का प्रथम वर्ष प्रीमियम एकत्र किया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *