Health Insurance in Hindi हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में – फीचर और फायदे, क्यों ज़रूरी है इसे लेना और कौन कौन सी बीमारियाँ इसमें कवर हो सकतीं हैं। कौन कौन से खर्चे इसमें शामिल होते हैं और मेडिकल इंश्योरेंस लेते समय किन बातों का ख़याल रखना चाहिए। हेल्थ इंश्योरेंस की जानकारी, इस पर कैसे और कितनी टैक्स छूट मिलती है। साथ ही जानिए कौन कौन सी बीमारियां और खर्चे स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में कवर नहीं होते। फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस और ग्रूप हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में भी विस्तार से हिंदी में जानिए। About Health Insurance and its features in Hindi के साथ बीमा के बारे में अधिक जानकारी और अन्य पहलुओं को जानने के लिये बीमा पर हमारा लेख विस्तार से पढ़ें।



Health Insurance in Hindi
Health Insurance in Hindi हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में

हेल्थ इंश्योरेंस

  • हेल्थ इंश्योरेंस में दिये गये प्रीमियम के बदले स्वास्थ्य सम्बंधी खर्चों पर कवर मिलता है
  • इसमें डॉक्टर की फ़ीस, अस्पताल में भर्ती का खर्च, इलाज का खर्च औेर एंबुलेंस जैसे ख़र्चों की पूर्ती बीमा कंपनी करती है
  • कई निजी और सरकारी साधारण बीमा कंपनियाँ स्वास्थ्य बीमा प्रदान करतीं हैं
  • दिये गए प्रीमियम पर कर छूट मिलती है


Health Insurance is requirement of everyone

दुर्घटना या बीमारी पहले से सूचना दे कर नहीं आते और हम उस समय परेशानी में पड़ जाते हैं जब हस्पताल के लम्बे चौड़े खार्चों का बिल हमारे सामने आता है। आज के जमाने में स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी या Health Insurance के बारे में जागरूकता बढ़ गयी है और ज्यादा से ज्यादा लोग इसे अपने और अपने परिवार के लिए खरीद रहे हैं। फिर भी हमारे देश में स्वास्थ्य बीमा खरीदने वाले अन्य देशों के मुकाबले बहुत कम लोग हैं।



Health Insurance meaning in Hindi

वह साधारण बीमा जिसमें स्वास्थ्य सम्बंधी खर्चों से कवर मिलता है उसे Health Insurance कहते हैं। Health Insurance हमें अचानक आ जाने वाले स्वास्थ्य सम्बंधी खर्चों से बचाता है जिससे कि हमें आपात स्थिति में परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसी कारण से इसे लेना आज हर व्यक्ति के लिए जरूरी हो गया है।

What is Covered in Your Health Insurance

स्वास्थ्य बीमा जिन खर्चों को कवर करता है उनमें शामिल हैं चिकित्सा परीक्षण यानी मेडिकल टेस्ट, डॉक्टर की फीस, एम्बुलेंस खर्च, अस्पताल में भर्ती का शुल्क, अस्पताल में भर्ती के बाद के खर्च जिसमें मेडिकल टेस्ट और दवाएं शामिल हैं।

List of Health insurance Plans 

भारत में उपलब्ध कुछ प्रमुख Health insurance Plans हैं

  • Oriental Individual Mediclaim Policy
  • Royal Sundram Life Supreme
  • Aditya Birla Activ Assure
  • Bajaj Allianz Health Infinity
  • HDFC Ergo Health Surksha
  • Future Genarali Health Total
  • Kotak Health Care

Benefits of Health Insurance in Hindi

Health Insurance हमें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने में मददगार साबित होता है। यदि महंगा होने के कारण हम निजी हस्पतालों में इलाज नहीं करवा सकते तो Health Insurance हमें खर्च की परवाह किए बगैर निजी हस्पताल में भी इलाज करवा सकने की सुविधा प्रदान करता है। इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा की आपको समय पर समुचित इलाज मिल जाए जो कि हो सकता है कि पैसे की तंगी की वजह से आप ना करवा पाते। Health Insurance की वजह से आप चुनिदा बेहतरीन हस्पतालों में इलाज करवा सकेंगे जो कि आपकी पॉलिसी में दिए गए नेटवर्क में शामिल होंगे।

यहां संक्षेप में Health Insurance के फायदों के बारे में बता रहे हैं

चिकित्सा खर्चों की सुरक्षा

समय बीतने के साथ साथ चिकित्सा उपचार की लागत भी बढ़ रही है। अधिक से अधिक लोग इन आसमान छूती लागतों के खिलाफ सुरक्षा हासिल करने के लिए भारत में स्वास्थ्य बीमा लेना पसंद कर रहे हैं। इस तरह से अचानक आ जाने वाले खर्चों से खुद को बचाने के लिए स्वास्थ्य बीमा सबसे अच्छा उपाय है। कोई भी ऑनलाइन पॉलिसी खरीद कर अस्पताल में बड़ी मात्रा में भुगतान करने या दवाओं पर बहुत अधिक पैसा खर्च करने से बच सकता है।

कैशलेस इलाज

आपके पास यदि हैल्थ इंश्योरेंस है तो आपको अस्पताल में जाकर दाखिल होना है और आपका इलाज बिना कुछ भुगतान किए शुरू हो जाता है। आपके बिल का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है।

हस्पताल में दाखिल होने के पहले और बाद के खर्चे

हस्पताल में दाखिल होने के पहले और बाद के खर्चे भी हैल्थ इंश्योरेंस में शामिल होते हैं। कितने दिनों के लिए यह कवर मिलेगा यह आपकी बीमा पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

एम्बुलेंस खर्च

स्वास्थ्य बीमा के लाभों में से एक यह है कि यह बीमाधारक के एम्बुलेंस पर होने वाले खर्चों को भी कवर करता है।

नो क्लेम बोनस

No Claim Bonus के अंतर्गत किसी वर्ष में यदि बीमाकर्ता कोई क्लेम नहीं करता तो उस वर्ष के बाद उसे स्वास्थ्य बीमा में मिलने वाले कवर में यह बोनस जोड़ दिया जाता है। उदाहरण के लिए यदि आपके पास दो लाख रुपए का हैल्थ इंश्योरेंस है और आपकी पॉलिसी क्लेम ना करने की स्थिति में 10% का नो क्लेम बोनस देती है तो अगले वर्ष उसी प्रीमियम के भुगतान पर आपका बीमा कवर बढ़ कर दो लाख बीस हजार हो जाता है।

Tax Benefits of Medical Insurance

स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने के बाद, न केवल आप मन की शांति पाएंगे बल्कि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 डी के तहत कर छूट का लाभ भी पाएंगे। जानिये अन्य टैक्स सेविंग स्कीम कौन कौन सी हैं।



आपकी Health Insurance कैशलेस है या नहीं

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि स्वास्थ्य कवर खरीदने का सबसे महत्वपूर्ण फ़ीचर कैशलेस ट्रीटमेंट आपकी Health Insurance में है या नहीं। कैशलेस का मतलब है कि आप बस हस्पताल में जाकर अपना पॉलिसी कार्ड दिखा दीजिए और हस्पताल आपकी बीमा कम्पनी से एप्रूवल के बाद इलाज शुरू कर सकता है। आपके इलाज का बिल हस्पताल सीधे बीमा कम्पनी से वसूलता है।

स्वास्थ्य बीमा लेने से पहले जानने योग्य बातें

पॉलिसी लेने से पहले अपनी जरूरतों को समझ लें। मेडिकल इंश्योरेंस जितना जल्दी हो सके ले लें, बीमारी होने का इंतजार ना करें। सभी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी एक सी नहीं होतीं हैं इसी लिए पॉलिसी लेने से पहले उसके बारे में विस्तार से जान लें। एजेंट के कहे पर विश्वास ना करें, पॉलिसी की शर्तों को स्वयं पढ़ें। युवा अवस्था में ही अपना हेल्थ इंश्योरेंस ले लें। हो सकता है 45 की उम्र के बाद हेल्थ इंश्योरेंस ना मिले क्योंकि कई कम्पनियाँ इस उम्र के बाद Health Insurance नहीं देतीं हैं।

How much cover of Health Insurance is needed

कितना बीमा लेना है यह निर्धारित करते समय अगले पंद्रह सालों तक महँगाई के अनुसार इलाज के खर्चों में होने वाली बढ़ोतरी का भी ध्यान रखें। आपके प्लान में कैशलेस सुविधा है कि नहीं यह जान लें। साथ ही देख लें कि प्लान के नेटवर्क में जो हस्पताल हैं उनमें आपके घर के नजदीक कौन से हस्पताल हैं। Health Insurance in Hindi में यह भी समझ लें कि अधिकतर पॉलिसी हस्पताल में कमरे के किराए के ख़र्च पर सीमा लगा कर रखतीं हैं इसीलिए यह ध्यान रहे कि आपकी पॉलिसी में कमरे के किराए की सीमा कितनी है।

Some ailments are not covered in Health Insurance

हो सकता है कि दाँतों का इलाज, आँखों में मोतिया या अन्य कोई पुरानी बीमारी आपकी पॉलिसी के कवर में शामिल ना हों। आपकी पॉलिसी कौन कौन सी बीमारियों को कवर नहीं करती यह पहले से जान लें। कई प्लान में Health Insurance प्लान शुरू होने के शुरुआती कुछ अवधि में कई बीमारियां कवर नहीं होतीं मगर उस अवधि के बाद इन बीमारियों पर भी कवर मिलने लगाता है। जिस अवधि में कुछ बीमारियों पर कवर नहीं मिलता उसे वेटिंग पिरीयड कहते हैं।

आयु के बढ़ने के साथ साथ आपके हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमीयम भी बढ़ता जाता है क्योंकि अधिक आयु में बीमार पड़ने की आशंका भी अधिक हो जाती है।

Types of Health Insurance Plans

यहां हम संक्षेप में भारत में मिलने वाली स्वास्थ्य बीमा योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।

Individual Health Insurance Plans

Individual Health Insurance Plans यानी व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में कैशलेस अस्पताल में भर्ती, अस्पताल में भर्ती से पहले और बाद के खर्चों के लिए मुआवजे और कई अन्य लाभों के साथ बीमा सुरक्षा प्रदान करती हैं। व्यक्तिगत स्वास्थ्य योजनाओं में न्यूनतम प्रीमियम के साथ बुनियादी स्वास्थ्य बीमा कवरेज को बढ़ाने के लिए ऐड-ऑन कवर भी ले सकते हैं।

Family Floater Plans

फैमिली फ्लोटर प्लान में एक ही पॉलिसी से पूरे परिवार को हेल्थ सुरक्षा कवर मिल जाता है। इससे अलग अलग पॉलिसी लेने के बजाए कम प्रीमियम में अधिक लोगों को एक ही पॉलिसी में कवर किया जा सकता है।

Senior Citizen health insurance plans

Senior Citizen health insurance plans यानी वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना 60 से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों के लिए बीमा कवरेज प्रदान करती है। इन हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में अस्पताल में होने वाले खर्चों को शामिल किया जाता है जिसमें भर्ती के बाद के खर्च, ओपीडी खर्च, अस्पताल में भर्ती केबाद और पहले के खर्च शामिल हैं।

Group Health Insurance

Group Health Insurance जिसे कर्मचारी हेल्थ इंश्योरेंस भी कहतें हैं एक ग्रुप के लिए किया जाता है। इसे कॉर्पोरेट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी भी कहते हैं। यह कर्मचारियों के एक ग्रुप के लिए जारी की जाती है जिसका प्रीमीयम कम्पनी द्वारा दिया जाता है। टॉप कम्पनियाँ अपने कर्मचारियों के कल्याण के लिए इसे खरिदतीं हैं। इसमें कई बार कर्मचारियों के परिवार के सदस्य भी शामिल हो सकते हैं। यदि आपको अपनी कम्पनी से हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड मिला है तो सम्बंधित इंश्योरेंस कम्पनी को फोन करके अपने कार्ड पर छपा नम्बर बता कर आप अपनी पॉलिसी के बारे में जानकारी ले सकते हैं।


Comments

One response to “Health Insurance in Hindi”

  1. are you great sir mene adity Birla group me helth insurance karwaya he….. its good or bad?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *