ULIP in Hindi – यूलिप क्या है

ULIP in Hindi यूलिप क्या है यूलिप लेना चाहिए या नहीं और यूलिप तथा म्यूच्यूअल फण्ड में क्या अंतर है.  आजकल लम्बी अवधि के लिये निवेश करने वालों के लिये यूलिप ULIP (Unit-Linked Insurance Plan) एक पसन्दीदा शब्द है। इसके उचित कारण भी हैं। यूलिप ULIP  निवेश का एक बहुत अच्छा जरिया है यदि आप लम्बी अवधि के लिये निवेशित रहना चहते हैं यानी 10 से 20 वर्षों के लिये । यदि आप कम अवधि के लिये निवेश करना चाहते हैं तो बेहतर है कि किसी कंसल्टेंट की सहायता से म्यूचुअल फंड में निवेश करें। बीमा के बारे में अधिक जानकारी और अन्य पहलुओं को जानने के लिये बीमा पर हमारा लेख विस्तार से पढ़ें। ULIP Meaning in Hindi.



ULIP Meaning in Hindi – यूलिप क्या है

यूलिप ULIP यानि Unit-Linked Insurance Plan एक ऐसा जीवन बीमा उत्पाद है जिसमें मार्किट में निवेश के फायदे मिलते हैं और बीमा की सुरक्षा भी. आपके द्वारा दिए गए प्रीमियम में से जीवन बीमा के चार्जेज काट कर बाकी राशी यूनिट्स में निवेश कर दी जाती है जो कि शेयर मार्किट से लिंक्ड होते हैं. इसीलिये इसे यूलिप ULIP यानि Unit-Linked Insurance Plan कहते हैं.

ULIP तथा म्यूच्यूअल फण्ड में क्या अंतर है

ULIP और म्यूच्यूअल फंड में मुख्य अंतर है अधिभरों (charges) का ढांचा। ULIP में आप जो भी प्रीमियम देते हैं उस में से कुछ हिस्सा इन्शुरन्स के अधिभार के लिए भी काट लिया जाता है.   यूलिप और म्यूचल फंड में बाकी सब समान होते हुए भी यूलिप में निवेश बेहतर हो सकता है अधिभारों में कमी के कारण । FMC फंड मेनेजमेंट चार्ज (इसकी हिंदी शायद होगी कोष प्रबंधन अधिभार) आमतौर पर यूलिप में 1.5% (किसी किसी कम्पनी में यह 0.8% तक कम होता है) होता है जबकी म्यूचल फंड में आमतौर पर FMC 2.5% के आसपास होता है।

ULIP in Hindi - यूलिप क्या है

इसीलिये लम्बी अवधि में जब आपका फंड बहुत बड़ा हो जाता है तो 1% का अंतर भी बहुत मायने रखता है और इससे ULIP के शुरुआती खर्चों की भी आपूर्ती हो जाती है।

ULIP और म्यूचल फंड में निवेश के दो उदाहरण लेते हैं जो कि 10% की समान दर से बढ़ रहे हैं।

एक आदमी 20 वर्ष के लिये 5 लाख रु के बीमा के साथ यूलिप प्लान लेता है जिसमें वह 1 लाख रु प्रति वर्ष निवेश करता है यदि उसका निवेश 10% की दर से बढ़ता है तो मियाद खत्म होने पर उसे रु 52,21,205/- मिलेंगे |

यही निवेश यदि म्यूचल फंड में किया जाता है और साथ में समान राशि की टर्म इंशोरेंस भी ली जाती है तो 10% की वृद्धी दर पर सभी समयोजनों के बाद मियाद खत्म होने पर रु 48,25,785/- मिलेंगे।

इस प्रकार आप देख सकते हैं कि 1% का अधिभारों में छोटा सा अंतर आपके धन को कितना अधिक बढ़ा सकता है।

ULIP में आपको बीमा प्लान, बच्चों के प्लान तथा पेंशन प्लान भी मिल जायेंगे। आप इनमें रु 1500/- प्रति माह के न्यूनतम निवेश से भी शुरुआत कर सकते हैं। अधिकतर कम्पनियां ECS की सुविधा भी प्रदान करती हैं।