Money Saving Tips in Hindi पैसा बचाने के तरीके

Money Saving Tips in Hindi यहां पढ़ें पैसा बचाने के तरीके और जानें कैसे बचाएं पैसे छोटी छोटी आदतें बदल कर. शेयर बाजार अथवा फिक्स्ड डिपाजिट या और कहीं निवेश करने से पहले बचत करना जरूरी है. Before investing in Share Market, Fixed Deposit or somewhere else you need to save first. Read Money Saving Tips in Hindi for saving money. पैसा बचाने के तरीके आज कल सबसे बड़ी चुनौतीयों में से एक है अपने खर्चों पर नियंत्रण पाना और भविष्य के लिए पैसे बचाना. यदि आप बचत Save करेंगे तभी तो निवेश Invest कर पायेंगे. यहाँ हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनसे आप छोटी छोटी आदतें बदल कर खर्चालू इंसान से बचत करने वाला इंसान बन सकते हैं. Money Saving Tips in Hindi.



 Money Saving Tips in Hindiपैसा बचाने के तरीके
पैसा बचाने के तरीके

Money Saving Tips in Hindi

आप एक अच्छा जॉब या व्यवसाय कर रहे हैं, मोटा वेतन कमाते है और आपका उज्जवल भविष्य है। फिर भी क्या इस में से कोई भी बात आपकी बचत से परिलक्षित होती है? अधिकतर युवा लोगों को अपने करियर के शुरुआती वर्षों में पैसे बचाने में बहुत कठिनाई आती है। इन तरीकों को अपना कर आप भी कम खर्च करके अधिक से अधिक बचत कर सकते हैं. केवल बचत करना ही ज़रूरी नहीं है, उस बचत को निवेश करना भी ज़रूरी है इसके लिए बचत और निवेश में अंतर को भी समझना ज़रूरी है। यहाँ आपको कुछ Money Saving Tips बताते हैं।



Money Saving Tips in Hindi -खर्च से पहले बचत

अधितर लोग अपनी आय से सभी खर्चों को निकाल कर जो शेष बच जाए उतनी ही बचत करते हैं. मशहूर निवेशक वॉरेन बफेट Well known investor Warren Buffett ने अपनी Money Saving Tips में कहा है कि पहले बचत करें, और जो बच जाए उतना ही खर्च करें. महीने के शुरू में अपनी बचत करलें, उसके बाद जो बचे उतना ही खर्च करें. यहां पढ़ें बिजनेस कैसे शुरू करें हमारी साइट पर।

दिखावा करने से पहले इंतज़ार करें Don’t Show off

जब आप कुछ भी नया और महँगा खरीदना चाहतें हैं तो रुकें. क्या आपको वाकई इसकी आवश्यकता है? कहीं आप दिखावा करने के लिए कुछ महँगा तो नहीं खरीद रहे हैं? आईफोन की जरूरत है तभी आईफोन खरीदें. केवल इस लिए कि आपके मित्र ने आईफोन खरीदा है आप भी आईफोन ना ले आयें.

चाहत और आवश्यक्ता में अंतर को समझें

कुछ भी महंगा खरीदने से पहले अपने निर्णय को तीस दिनों के लिए टाल दें. तीस दिन बाद देखें की क्या अभी भी आप उस महँगी वस्तू के बिना नहीं रह सकते? जिसकी जरूरत आपको तीस दिन तक नहीं पड़ी, मुमकिन है आपको उसकी जरूरत है ही नहीं. चाहत और आवश्यक्ता में अंतर को समझें। यह Money Saving Tip हमेशा काम करती है। यहां पढ़ें बैंक से पैसे कैसे ट्रांसफर करें हमारी साइट पर।

Money Saving Tips in Hindi – Avoid Credit Cards

जब हम कैश में पेमेंट करते हैं तो पैसा अपने बटुए से निकलता है, इस तरह से पैसा निकलते हुए पैसे के खर्च होने का एहसास होता है. कार्ड से पेमेंट करते हैं तो यह अहसास नहीं होता. जब भी बाजार खरीददारी के लिए जाएँ, अपना बजट निश्चित करें, उतना ही नकद अपनी जेब में रखें. क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड घर पर ही छोड़ दें.



छोटी बचत से शुरू करें Start with Small Saving

कैरियर की शुरुआत में जब आय कम ही होती है बचत करनी कठिन होता है. फिर भी थोड़ा थोड़ा अवश्य बचाएं. धीरे धीरे इसे बढाते जाएँ. लम्बी अवधि तक जमा कम पैसा भी ब्याज के साथ बड़ा होने लगता है. पैसा बचाने के तरीके छोटे छोटे ही होते है मगर नतीजे बड़े भी हो सकते हैं. SIP में निवेश या पोस्ट ऑफिस RD से शुरू कर सकते हैं.

बजट बनाएं Create Budget

महीने के शुरू में ही अपना बजट बना लें. बिना हिसाब किताब के यूं ही खर्च ना करें. बजट बना होगा तो आपको पता रहेगा कि कहां कहां खर्च करना है, इससे बिना बजट के खर्चे बच जायेंगे. अपने बजट पर कायम रहें और परिवार को भी इसे पालन करने के लिए कहें. हो सके तो बजट बनाने में परिवार को भी साथ रखें. यदि सभी मिल कर निर्णय लेंगे तो सभी उस निर्णय पर कायम भी रहेंगे. बजट बनाना भी एक महत्वपूर्ण Money Saving Tip है।

ख़र्च से पहले सोचिए Think before Spending

यह कोई जरूरी नहीं है कि बचत करने के लिए आप इन्तजार करते रहें कि जब मेरी आय बढ़ेगी तो ही बचत करूंगा. आप खुद ही सोचिये, कोई व्यक्ति यदि तीस हजार रुपये कमा कर तीस हजार ही महीने के अंत में खर्च कर देता है, और दूसरा व्यक्ति यदि बीस हजार रुपये कमा कर हर महीने दस हजार रुपये बचा लेता है तो महीने के आखिर में कौन ज्यादा अमीर है? अब एक ऐसे व्यक्ति की कल्पना कीजिए जो तीस हजार रुपये कमा कर पैंतीस हजार रुपये खर्च देता है. आप कह सकते हैं कि मैं हमेशा सीमा में ही खर्च करता हूँ मगर कभी यदि कोई आपातकालीन जरूरत हुई या कोई बीमारी हुई तो खर्च आपकी आय से ज्यादा जा सकता है. जो पैसा आप बचा लेते हैं वही पैसा आपकी असली कमाई है इस Money Saving Tip को हमेशा याद रखें।

यदि यह Money Saving Tips in Hindi पैसा बचाने के तरीके आप अपने जीवन के शुरुआत में ही अपना लेते हैं तो रिटायरमेंट के समय तक आप के पास बहुत ही बड़ी रकम होगी जिससे आप अपना शेष जीवन आराम से गुजार सकते हैं.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *