शेयर कैसे खरीदें और बेचें

शेयर कैसे खरीदें और बेचें जानें क्या है तरीका शेयर खरीदने का। शेयर खरीदने के लिये हमारे पास क्या क्या होना चाहिये यह सब समझते हैं। अब जब आपको पता चल गया कि शेयर मार्केट क्या है और शेयर क्या हैं और आप ने शेयर बाजार से जुड़े रिस्क को भी समझ लिया है तो जानते हैं शेयर कैसे खरीदें और बेचें आसान हिंदी में। सात ही समझते हैं शेयर खरीदने और बेचने की सारी प्रक्रिया। शेयर बाजार के बारे में सभी पहलु यहां विस्तार से पढ़ें। Step by step detail how to purchase shares in Hindi for new investors.



शेयर कैसे खरीदें
शेयर कैसे खरीदें

शेयर कैसे खरीदें

शेयर कैसे खरीदें और शेयर खरीदने की प्रक्रिया क्या है

  1. पहला कदम

    जब कोई व्यक्ति किसी कंपनी के शेयर खरीदता है तो उसे शेयर होल्डर के अधिकार जैसे कि लाभांश प्राप्त करने और कंपनी के अंश-स्वामित्व का अधिकार मिलते हैं। शेयर खरीदने के लिए पहला कदम एक ट्रेडिंग एकाउंट और डीमैट एकाउंट खोलना होता है। पेमेंट लेने और देने के लिए ये एकाउंट खाता धारक के बैंक बचत खातों से जुड़े होते हैं। ब्रोकरेज फर्मों के माध्यम से डीमैट और ट्रेडिंग खाते एनएसडीएल और सीडीएसएलएनएसई द्वारा प्रदान किए जाते हैं। इन्हें डिपॉजिटरीज कहते हैं।

  2. ब्रोकरेज फर्म

    इन खातों को खोलने के लिए किसी भी ब्रोकरेज फर्म से संपर्क किया जा सकता है। विभिन्न ब्रोकरेज फर्म हैं और प्रत्येक की अपनी अलग अलग ब्रोकरेज योजनाएं हैं। इन योजनाओं कई प्रकार के शुल्क लगते हैं जो आम तौर पर 0.01 प्रतिशत से 0.05 प्रतिशत तक होते हैं। कुछ ब्रोकरेज फ्लैट दरों पर चार्ज करते हैं। ब्रोकर्स को बुद्धिमानी से और अत्यधिक देखभाल के साथ चुना जाना चाहिये। कई बैंक थ्री इन वन एकाउंट खोलते हैं जिसके अंतर्गत सेविंग एकाउंट, ट्रेडिंग एकाउंट और डीमैट एकाउंट एक साथ खोले जाते हैं।

  3. ट्रेडिंग एकाउंट

    आपके ट्रेडिंग एकाउंट के द्वारा आप शेयर खरीदने के लिये आप ऑर्डर दे सकते हैं। ऑर्डर देने से पहले आपके बैंक खाते में उतनी राशी होना आवश्यक है जितने के आप शेयर खरीद रहे है। यद रखें कि शेयर खरीदने के लिये न्यूनतम राशि कुछ भी हो सकती है। आप यह ऑर्डर ऑनलाइन या ब्रोकर के ट्रेडिँग प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं। आप फोन पर भी ब्रोकर फर्म को ऑर्डर दे सकते हैं।

  4. शेयर खारीदना

    आप अपना ऑर्डर दो तरह से दे सकते हैं मार्केट रेट या लिमिटेड रेट। मार्केट रेट का मतलब है जिस किसी रेट पर शेयर बाजार में ट्रेड कर रहा है उसी रेट पर खरीद लिया जाये। लिमिटेड रेट में आप सीमा बता सकते हैं जिस से आधिक रेट होने पर शेयर नहीं खरीदना है। यहां पढ़ें किस कंपनी का शेयर खरीदें हमारी साइट पर। शुरुआत में ब्लूचिप, लार्ज कैप और FMCG शेयर ही चुनें, आमतौर पर इन शेयरों में रिस्क कम रहता है। अनुभव मिलने परत ऐसे शेयर भी चुन सकते हैं जिनके मल्टीबैगर बनने की संभावना हो।

  5. डीमैट एकाउंट

    आप अपना ऑर्डर दो तरह से दे सकते हैं मार्केट रेट या लिमिटेड रेट। मार्केट रेट का मतलब है जिस किसी रेट पर शेयर बाजार में ट्रेड कर रहा है उसी रेट पर खरीद लिया जाये। लिमिटेड रेट में आप सीमा बता सकते हैं जिस से आधिक रेट होने पर शेयर नहीं खरीदना है।

  6. शेयर बेचना

    शेयर बेचने की प्रक्रिया इस से उलटी है। आप जो शेयर बेचना चाहते हैं वह शेयर आपके डीमैट खाते में होना जरूरी है। जैसे ही आप शेयर बेचेंगे, डीमैट खाते से शेयर हट जायेंगे और तीसरे दिन (खरीदे गये शेयर की श्रेणी पर निर्भर) आपके बैंक खाते में बेचे गये शेयरों की राशी ब्रोकरेज कट कर पहुंच जायेगी।

यहां हमने आसान हिंदी मे शेयर कैसे खरीदें और बेचें यह समझने की कोशिश की। आपके सदा आर्थिक रूप से फलने फूलने की शुभकामनाओं के साथ उम्मीद करते हैं कि आप शेयर बाजार में सफलताओं के नये शिखर प्राप्त करेंगे।

आगे पढ़ें किस कंपनी के शेयर खरीदें


Comments

17 responses to “शेयर कैसे खरीदें और बेचें”

  1. Aizaz hasan

    सर नमस्ते
    सर में शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने का वेस्ट तरीका आपसे शीखना चाहता हूँ.

  2. Dinesh khichi

    Sir me ye SB sikhna chahta hu

  3. Sanjeev bhati

    सर मुझे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना है और मुझे शेयर मार्केट सीखनी है प्लीज सर हेल्प मी

  4. नवीन कुमार राम

    सर हमे शेयर मार्केट के बारे में जानना था कि कैसे काम करता है और हम शेयर खरीदना चाहते है। हमे सिखायेंगे सर आप प्लीज

  5. आप हमारे आर्टिकल पढ़ते रहें।

  6. Sir mujhe share market ke bare mai samjh na hai please help me

  7. आप हमारे आर्टिकल्स पढ़ते रहें।

  8. VEERENDRA KUMAR

    Sir mujhe bhi sheyar kharidne hai
    Hame kya Karna Hoga
    Sheyar ko kharidne ke liye
    Please sir hame bataiye please Dear Sir

  9. आप अपने क्षेत्र में किसी ब्रोकर से जा कर मिलें।

  10. Ranjeet

    Sir aane bale samay me kis co.
    Me aapna Paisa lagaye

  11. निवेश के लिए शेयर चुनना हर किसी के अपने जोखिम लेने के की क्षमता पर निर्भर करता है इसलिए यहाँ हम किसी शेयर की चर्चा नहीं करते।

  12. neeraj mdhoriya

    sir ghar bethe share nahi kharid sakte online

  13. बिल्कुल खरीद सकते हैं ऑनलाइन।

  14. Hii
    Sir share se profit kese milta he
    Jese 20%return mila matlab share 20rupee kahi he per2 rs. Ka fayda huva or 20abhi bhi hmare pas he

  15. २०% रिटर्न का मतलब बीस रुपये का शेयर २४ रुपये का हो गया और अब २४ रुपये आपके पास हैं।

  16. Sanjay Paul

    Sir share market mai kuch naya krna hai kuch tips chaiya agar apko problem na ho to apsy information chahiya.

  17. नरेश कुमार शर्मा

    सर में अपने मोबाइल से ट्रेडिंग करना चाहता हूं मेरा डी मैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट भी हैँ ये दोनों ही कारवी मै हैँ कृपया मुझे गाइड करें कि मोबाइल पर कैसे ट्रेडिंग करू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *